पीजी में नामंाकन आज और कल
दरभंगा। लनामिवि में पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए 25 और 26 अक्टूबर को विशेष मौका दिया गया है। साथ ही, सरदार पटेल की 149वीं जयंती पर एक व्याख्यान का आयोजन 30 अक्टूबर को किया जाएगा। शिक्षिका...
दरभंगा। लनामिवि में पीजी प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-26) में प्रथम चयन सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को 25 व 26 अक्टूबर को नामंाकन का मौका दिया गया है। डीएसडब्ल्यू डॉ. विजय कुमार यादव ने बताया कि नामंाकन की अंतिम तिथि 19 को समाप्त हो चुकी है, लेकिन छुटे हुए छात्र-छात्राओं की मांग पर कुलपति ने दो दिनों के लिए विशेष मौका देने का आदेश दिया है। बता दें प्रथम सूची से नामांकन सात अक्टूबर को प्रारंभ हुआ था। सरदार पटेल जयंती पर होगा व्याख्यान
दरभंगा। देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्ल्भ भाई पटेल की 149 वीं जयंती पर 30 अक्टूबर को लनामिवि के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में सरदार पटेल की नज़र में राष्ट्रीय एकीकरण विषय पर व्याख्यान का आयोजन होगा। विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव ने बताया कि डॉ. मुकुल बिहारी वर्मा बीज वक्तव्य देंगे और वक्ता होंगे डॉ. मनोज कुमार।
यूजीसी नेट में सफल हुई रीना
दरभंगा। बहादुरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय खराजपुर में पदस्थापित शिक्षिका रीना सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा में संस्कृत विषय से सफलता प्राप्त की है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेट परीक्षा क्वालिफाइड होने से विद्यालय परिवार में भी हर्ष का माहौल है। उनकी इस सफलता पर विद्यालय परिवार समेत उन्हें जानने वाले लोगों ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।