Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga Teachers Union Ready for Protest Over Justice Implementation

शिक्षक संगठन अब आर-पार के मूड में

दरभंगा प्राथमिक शिक्षक संघ न्यायादेश को लागू करवाने के लिए अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है। संघ ने डीईओ से मुलाकात की, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। अगर अप्रैल में मामला नहीं सुलझा, तो मई के पहले सप्ताह...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 21 April 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक संगठन अब आर-पार के मूड में

दरभंगा। राघवेंद्र शर्मा न्यायादेश को लागू करवाने के लिए दरभंगा प्राथमिक शिक्षक संघ अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है। संघ के सचिव सीताराम झा ने बताया कि हम लोग कई दिन डीईओ से मिल चुके हैं, लेकिन वह हर बार अपनी सेवा के दिन को गिनाने लगते हैं और शिक्षकों के हित की बात को नजरंदाज करने में समय गंवा देते हैं। सचिव श्री झा ने बताया कि कुछ दिनों तक मार्च की व्यस्तता बताते रहे, फिर अब डीपीओ को बुलाकर बात करने की बात करते हुए मामले को टाल दिया। लेकिन अब संघ एवं जिले के मृत शिक्षकों के परिजन, सेवानिवृत्त व नियमित कार्यरत शिक्षक आर-पार के मूड में आ चुके हैं। अगर अप्रैल में इस मामले का निपटारा नहीं किया गया तो मई के प्रथम सप्ताह से धरना-प्रदर्शन व आमरण अनशन चरणबद्ध ढंग से शुरू कर दिया जाएगा।

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रधान सचिव श्रीनारायण मंडल, श्यामानंद आजाद आदि ने कहा कि विभाग शिक्षकों के इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल देना चाहता है। केवल आश्वासन पर आश्वासन मिलता है। टीचर्स क्लब के संयोजक सतीश चंद्र प्रसाद ने बताया कि तत्कालीन डीईओ समर बहादुर सिंह के समय से ही टीचर्स क्लब इस मामले को लेकर डीईओ से मिलता रहा है, लेकिन उस समय से अब तक इस मामले को नजरअंदाज किया जा रहा है, जबकि आसपास के सभी जिलों में इस लाभ से शिक्षकों को दो वर्ष पूर्व ही लाभान्वित कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें