मां श्यामा नामधुन नवाह यज्ञ की व्यवस्था को और अधिक बनाएं चुस्त- दुरुस्त
दरभंगा में मां श्यामा नामधुन नवाह यज्ञ के पांचवे दिन समीक्षा बैठक हुई। आयोजन समिति ने भक्तों की संख्या बढ़ने को देखते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। सुरक्षा और स्वच्छता के लिए विशेष...
दरभंगा। मां श्यामा नामधुन नवाह यज्ञ के पांचवें दिन शनिवार को संचालन समिति के संयोजक डॉ. जयशंकर झा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें प्रभारी सह सचिव मधुबाला सिन्हा तथा डॉ. अंजू अग्रवाल ने अगले पांच दिनों तक भक्तों की संख्या बढ़ने को देखते हुए व्यवस्था को और अधिक चुस्त- दुरुस्त करने तथा कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया। बैठक में बताया गया कि पुजारियों, कलाकारों, व्यवस्थापकों आदि के अतिरिक्त 90 स्वयंसेवकों, 11 अतिरिक्त सुरक्षा बल, 50 एनएसएस स्वयंसेवक, छह डस्टबिन, नगर निगम की ओर से दो चलंत शौचालय, जूता-चप्पल रखने की नि:शुल्क व्यवस्था, स्वच्छता की व्यवस्था, पार्किंग की फ्री व्यवस्था, प्रसाद वितरण एवं भंडारा की व्यवस्था की गई है। भक्तों के बैठने के लिए दरी के नीचे पुआल की भी विशेष व्यवस्था की गई। स्थायी पुजारियों, गार्डों एवं कर्मियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक से हो रही है।
भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस बलों, कार्यकर्ताओं तथा एनएसएस स्वयंसेवकों की कई टीमें बनाई गई हैं। मौके पर भंडारा आयोजन में आर्थिक सहयोग करने वाले भक्तों को श्यामा चुनरी तथा स्मारिका प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्यामा मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो. एसएम झा सहित संस्कृत विवि के कई पदाधिकारियों व प्राध्यापकों ने भी मंदिर परिसर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
उधर, मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव सह दरभंगा के पूर्व डीएम उपेन्द्र शर्मा के आकस्मिक निधन पर नवाह संचालन समिति की ओर से मंदिर परिसर में डीएम के प्रतिनिधि एडीएम राकेश रंजन (लॉ एंड ऑर्डर) की अध्यक्षता में शोकसभा की। नवीन कुमार सिन्हा, नवाह समिति के संयोजक डॉ. जयशंकर झा, डॉ. मुकेश कुमार निराला आदि ने भी श्रद्धांजलि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।