Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga Rail Officials Ensure Passenger Comfort During Kumbh Special Train Journey

सीनियर डीसीएम ने लिया सुविधाओं का जायजा

दरभंगा में समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी यात्रियों की सुविधा का जायजा ले रहे हैं। डीआरएम विनय श्रीवास्तव और सीनियर डीसीएम स्मृति अनन्या ने यात्रियों का हाल जाना और उन्हें असुविधाओं को लेकर निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 22 Feb 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
सीनियर डीसीएम ने लिया सुविधाओं का जायजा

दरभंगा। समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी लगातार दरभंगा जंक्शन पहुंचकर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुविधा का जायजा ले रहे हैं। 18 एवं 19 फरवरी को डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने जंक्शन पहुंचकर यात्रियों का हाल जाना था। अब शुक्रवार को सीनियर डीसीएम स्मृति अनन्या ने दरभंगा जंक्शन पहुंचकर कुंभ स्पेशल ट्रेन में बैठे यात्रियों का हाल-चाल जाना। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ प्लेटफॉर्म पर पूरी ट्रेन के आसपास घूमते हुए श्रद्धालुओं से उनकी तकलीफों को सुना। उन्हें हो रही किसी भी असुविधा को लेकर स्थानीय अधिकारियों एवं सुरक्षा एजेंसी के लोगों को विभिन्न निर्देश दिए। सीनियर डीसीएम ने सरकुलेशन एरिया में बने विभिन्न पंडालों में घूम-घूमकर उसमें बैठे यात्रियों से बात की तथा उनका हालचाल लिया। प्लेटफॉर्म पर घूमते हुए सुरक्षा एजेंसी के जवानों को भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुरक्षा नहीं हो, इसको लेकर निर्देश दिए।

एयरफोर्स स्टेशन के पास से हटाएं अतिक्रमण

दरभंगा। दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन के विंग कमांडर ने कहा कि वायुसेना स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के भीतर सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा रहा है। किसी भी नागरिक निर्माण के लिए वायुसेना सीमा के आसपास 900 मीटर के क्षेत्र को साफ करना आवश्यक है। उस क्षेत्र के भीतर प्रतिबंध भी लगाया जाना है। इसे देखते हुए डीएम राजीव रौशन ने एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश नगर आयुक्त, सदर एसडीओ व सदर एसडीपीओ को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें