Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga Medical College Honors Retired Doctors and Showcases Student Talent

अवकाश प्राप्त चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में सेवानिवृत्त चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. अलका झा ने उनके योगदान की सराहना की। समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 23 Feb 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
अवकाश प्राप्त चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में शनिवार को मोमेंटो भेंट कर सेवानिवृत्त चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अलका झा ने कहा कि उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनके मार्गदर्शन में छात्रों को बेहतर करने का अवसर मिला। बारी- बारी से दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. कृपानाथ मिश्रा, डॉ. रामनाथ प्रसाद, डॉ. रेणु झा, गायनी विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीमा, डॉ. महादेव चरण वर्मा, शिशु रोग विभाग के पूर्व प्राध्यापक डॉ. नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, सर्जरी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, डॉ. मायाशंकर ठाकुर, डॉ. कुमार कल्याण महथा और डॉ. मो. साजिद हुसैन सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान ऑडिटोरियम में भावपूर्ण माहौल था। बता दें कि सभी चिकित्सक कुछ दिनों पहले सेवानिवृत्त हुए थे।

समारोह में छात्रों के हुनर के कायल हुए लोग

दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज शताब्दी वर्ष समारोह में शनिवार की देर शाम छात्र-छात्राओं की ओर से पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति में श्रोता सराबोर रहे। छात्रों ने कला के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवाया। गीत और संगीत की प्रस्तुति ने श्रोताओं का मन मोह किया। कथक नृत्य प्रस्तुत कर छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से लोगों की तालियों बटोरी। क्लासिकल के अलावा फिल्मी गीतों के माध्यम से उन लोगों ने देर शाम तक श्रोताओं को अपनी सीटों से बांधे रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें