Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga Medical College Celebrates Centenary with Gold Medal Distribution and Scientific Seminar

गोल्ड मेडल पाकर खिल उठे छात्र- छात्राओं के चेहरे

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के शताब्दी वर्ष समारोह के पहले दिन गोल्ड मेडल वितरण और वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। छात्रों को विभिन्न विषयों में उत्कृष्टता के लिए गोल्ड मेडल दिए गए। समारोह में 43 गोल्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 23 Feb 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
गोल्ड मेडल पाकर खिल उठे छात्र- छात्राओं के चेहरे

दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के शताब्दी वर्ष समारोह के पहले दिन शनिवार को पूरा परिसर उत्साह से लबरेज रहा। गोल्ड मेडल वितरण के दौरान पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूंजता रहा। विभिन्न विषयों में टॉप करने वाले पीजी और यूजी छात्रों के चेहरे गोल्ड मेडल मिलते ही खुशी से खिल उठे। खेल प्रतियोगिताओं में परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं को भी इस मौके पर मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए गए। दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका झा, मेडल कमेटी के चेयरमैन डॉ. आसिफ शाहनवाज, पूर्व अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद, डॉ. हेमकांत झा आदि ने बारी- बारी से छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। समारोह के दौरान 43 गोल्ड मेडल का वितरण किया गया।

विश्विद्यालय परीक्षा में ओवरऑल सब्जेक्ट में बेहतर अंक लाने के लिए यूजी छात्र आर्यन कृष्ण को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। साक्षी कुमारी को यूनिवर्सिटी की परीक्षा में बेहतर करने पर गोल्ड मेडल दिया गया। आशी प्रिया और प्रिंस कुमार सिंह को भी गोल्ड मेडल दिया गया।। जनरल मेडिसिन पीजी में प्रथम टॉपर डॉ. सुधांशु देव, सेकंड टॉपर डॉ. नीतीश कुमार, एमएस ईएनटी में डॉ. नेहा शुक्ला, एमडी गायनी के प्रथम टॉपर डॉ. सुरुचि और सेकंड टॉपर डॉ. अंजलि झा को भी गोल्ड मेडल से नवाजा गया।

एमएस जनरल सर्जरी की प्रथम टॉपर डॉ. ज्योति कुमारी और सेकंड टॉपर डॉ. प्रिंस सिंह, एमडी निश्चेतना में डॉ. अभिषेक कुमार और एमडी पीडियाट्रिक्स में डॉ. निशा, एमडी रेडियोलोजी में डॉ. चारू गुप्ता, एमएस ऑर्थोपेडिक में डॉ. अश्वनी सिंह, एमएस आई में डॉ. नेहा कुमारी, एमडी माइक्रोबायोलॉजी में डॉ. निशांत कुमार, एमडी फार्माकोलॉजी में डॉ. मुकेश कुमार, एमडी फिजियोलॉजी में डॉ. ऋषिकेष कुमार, एमडी पैथोलॉजी में डॉ. अदिति सिंह, एमएस एनाटॉमी में डॉ. हिमांशु झा को गोल्ड मेडल दिया गया।

वहीं दूसरी ओर यूजी छात्रों में शिवानी नारायण, शुभव कुमार, सौम्या भारद्वाज, प्रियदर्शिनी, पुरुषोत्तम झा, सतीश कुमार, राज बाबू, आयुष कुमार, मो. अजमल रजा, श्रेया, साक्षी कुमारी, सुकन्या सिंह, आदित्या भारती, प्रीति कुमारी, अपूर्वा सिंह, सोनाली कुमारी, आर्यन कृष्णा, साक्षी कुमारी, आशी प्रिया, प्रिंस कुमार सिंह आदि यूजी छात्रों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के दो दिवसीय शताब्दी वर्ष समारोह के पहले दिन शनिवार को ऑडिटोरियम में वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में पीजी छात्रों की ओर से 61 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने चिकित्सा विज्ञान में हालिया प्रगति से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर अपने शोध निष्कर्ष प्रस्तुत किए। उनकी प्रस्तुति का मूल्यांकन वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने किया। संगोष्ठी के जरिए वैज्ञानिक ज्ञान का प्रसार एवं पीजी छात्रों को शोध प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ। इससे पूर्व संगोष्ठी का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. अलका झा ने किया। मंच पर वैज्ञानिक समिति के अध्यक्ष डॉ. यूसी झा, मेडिकल एजुकेशन यूनिट की संयोजक डॉ. पूनम मिश्रा, विभिन्न विभागाध्यक्षों एवं संकाय सदस्य आदि मौजूद थे।

दूर-दूर से पहुंचे 1989 बैच के छात्र

दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज शताब्दी वर्ष समारोह को लेकर वर्षों बाद यहां आए पूर्ववर्ती छात्रों के बीच गजब का उत्साह है। शुक्रवार की सुबह 1989 बैच के छात्रों ने प्रथम वर्ष की कक्षा का मुआयना किया। उसके बाद वे कॉलेज के प्रशासनिक भवन परिसर पहुंचे जहां प्राचार्य डॉ.अलका झा ने उनका स्वागत किया। इनमें दिल्ली से डॉ. मनोरमा चौधरी, डॉ. सुनीता मित्तल, डॉ. इंदु, डॉ. राज कुमार तिवारी, डॉ. समीर द्विवेदी, हिमाचल प्रदेश से डॉ. पुष्पेंद्र, नैनीताल से डॉ. समीर वर्मा, मणिपुर से डॉ. गोपेन्द्र, गोरखपुर से डॉ. अर्चना झा, पटना से डॉ. शालिनी, डॉ. भीम, डॉ. मनोज, डॉ. योगेंद्र, झारखंड से डॉ. दिलीप आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें