Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga Medical College Celebrates Centenary with AI Workshop

मेडिकल के क्षेत्र में एआई की भूमिका अहम : डॉ. लाल

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के शताब्दी समारोह में प्राचार्य डॉ. अलका झा ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। कार्यशाला में 20 संकाय सदस्य और 35 पीजी छात्रों ने भाग लिया। डॉ. पीके लाल ने चिकित्सा अनुसंधान में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 22 Feb 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल के क्षेत्र में एआई की भूमिका अहम : डॉ. लाल

दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के शताब्दी समारोह सप्ताह के दौरान शुक्रवार को आयोजित वैज्ञानिक कार्यक्रमों का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. अलका झा ने किया। उद्घाटन के बाद ‘चिकित्सा अनुसंधान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 20 संकाय सदस्य और 35 पीजी छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर डॉ. पीके लाल ने चिकित्सा अनुसंधान की मूलभूत जानकारी देते हुए अनुसंधान प्रस्ताव, शोध लेखन एवं साहित्य समीक्षा की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग से अनुसंधान को अधिक प्रभावी बनाने, डेटा विश्लेषण को सरल करने तथा लेखन की गुणवत्ता सुधारने के तरीकों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के दौरान एआई टूल्स के व्यावहारिक उपयोग का प्रदर्शन किया गया, जिससे प्रतिभागियों को शोध लेखन और डेटा व्याख्या में एआई की भूमिका को समझने का अवसर मिला।

उपस्थित विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों ने कार्यशाला को अत्यंत ज्ञानवर्धक और शोध कार्य में सहायक बताया। इसके बाद लिटरेरी सोसायटी की ओर से अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लिटरेरी सोसायटी की ओर से अभिव्यक्ति के माध्यम से विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान किया गया है जहां उन्होंने अपने विचारों को निर्भीकता से रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें