मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 350 स्कूलों में शुरू
दरभंगा में मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। जिले के 350 स्कूलों में हुई इस परीक्षा में 59 हजार परीक्षार्थियों में से 58,702 उपस्थित रहे। पहले दिन हिंदी, मैथिली और संस्कृत जैसे विषयों की...
दरभंगा। मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा मंगलवार से जिले के 350 उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शुरू हुई। परीक्षा दोनों पालियों में हुई। पहले दिन परीक्षा में आवंटित 59 हजार परीक्षार्थियों में से 58 हजार 702 परीक्षार्थी उपस्थित व 298 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.45 तक आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा में हिंदी, मैथिली व अन्य मातृभाषा विषय की परीक्षा हुई। दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा में संस्कृत, हिंदी, भोजपुरी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। डीईओ समर बहादुर सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण हो रही है। डीईओ कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार परीक्षा में उन्हीं छात्र-छात्राओं को बैठने का अवसर दिया गया है जिनकी वर्ग में उपस्थिति 75 प्रतिशत थी। विभाग की मानें तो परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी अगर सेंटअप परीक्षा में असफल होंगे तो उन्हें वार्षिक मुख्य परीक्षा 2025 में शामिल नहीं किया जाएगा। वैसे परीक्षार्थियों का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा। जारी पत्र में यह भी कहा है कि समिति की वेबसाइट पर मैट्रिक सेंटअप परीक्षा के लिए उपलब्ध एडमिट कार्ड मुख्य परीक्षा के लिए मान्य नहीं होंगे। मुख्य परीक्षा के लिए बाद में एडमिट कार्ड जारी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।