शक्तिधाम मंदिर में मंगसीर महोत्सव आज से होगा शुरू
दरभंगा में शक्तिधाम सेवा समिति द्वारा मंगसीर महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को सुबह 7:30 बजे शोभायात्रा से होगा। शोभायात्रा में 251 श्रद्धालु शामिल होंगे। पहले दिन भजनों का आयोजन होगा और दादी जी की पूजा का...
दरभंगा। शक्तिधाम सेवा समिति के तत्वावधान में मंगसीर महोत्सव का शनिवार को शुभारंभ होगा। दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ प्रात: 7:30 बजे शोभायात्रा से होगी। यह शोभायात्रा शक्तिधाम मंदिर परिसर से निकल कर नगर भ्रमण कर वापस मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा में शक्तिधाम महिला मंडल की सदस्यों एवं अन्य 251 श्रद्धालु शामिल रहेंगी।
मंदिर परिसर में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में समिति के अध्यक्ष पवन कुमार बगड़िया ने बताया कि पहले दिन संध्या 7:00 बजे से कोलकाता से पधारे अभिषेक शर्मा एवं अकोला से पधार रही नेतल शर्मा और डब्बू शर्मा मंदिर परिसर में भजनों की अविरल गंगा बहायेंगे। शोभायात्रा के बाद महिलाओं द्वारा ध्वजा दादी जी को समर्पित की जाएगी। 24 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से दादी जी की पूजा धोक का कार्यक्रम शुरू होगा। दोपहर 1:00 से नेतल शर्मा द्वारा दादी जी के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालु मंगल पाठ करेंगे। मौके पर सचिव विवेक कुमार बजाज, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रुकमानंद अग्रवाल, नंदकिशोर ढांढणिया, संयोजक संदीप दारुका, सुमित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।