Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga Hospital Faces Water Supply Crisis Patients in Distress

न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में 10 घंटे तक ठप रही जलापूर्ति

दरभंगा के डीएमसीएच में सोमवार को जलापूर्ति लगभग 10 घंटे तक ठप रही, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में अफरातफरी मच गई। शौचालयों में पानी न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जलापूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 25 Feb 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में 10 घंटे तक ठप रही जलापूर्ति

दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में करीब 10 घंटे तक जलापूर्ति ठप रहने से सोमवार को मरीजों और उनके परिजनों के बीच अफरातफरी मच गई। शौचालय में पानी नहीं रहने से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी। पानी के बिना शौचालयों को साफ करने में सफाई कर्मियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। कई लोगों ने मिनरल वाटर की बोतल खरीदकर किसी तरह अपनी जरूरतें पूरी की। दोपहर लगभग दो बजे जलापूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस की सांस ली। सर्जरी विभाग के डॉ. सुशांत यूनिट में इलाजरत मरीज के परिजन विनय कुमार सिंह ने बताया कि जलापूर्ति ठप रहने के दौरान काफी परेशानी उठानी पड़ी। मिनरल वाटर की कई बोतलें खरीदकर अपनी जरूरतों को पूरा किया। जलापूर्ति बहाल कराने के लिए अस्पताल प्रबंधन से कई बार फोन पर गुहार लगाई गई।

वहीं, डॉ. शिवानंद यूनिट में इलाजरत कई मरीजों ने बताया कि रात तीन बजे अचानक जलापूर्ति ठप हो गई थी। बहाल होने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। बताया जाता है कि मोटर के स्विच बोर्ड में खराबी आ जाने से भवन में जलापूर्ति ठप हो गई थी। स्विच बोर्ड को दुरुस्त कर करीब 11 बजे जलापूर्ति बहाल की गई। हालांकि उसमें दोबारा खराबी आ गई। दोबारा मैकेनिक उसे दुरुस्त करने में जुट गए। दोपहर करीब दो बजे जलापूर्ति बहाल हो सकी। उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने खराबी आ जाने से जलापूर्ति ठप रहने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मोटर में गड़बड़ी आने पर वैकल्पिक व्यवस्था करने के संबंध में डीजीएम से

अनुरोध करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें