गलत मंशा से निरीक्षण पर होगी कार्रवाई : डीएम
दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में कई निर्देश दिए। उन्होंने मृत उपभोक्ताओं के नाम डिलीट करने और लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराने को कहा। 25 नवंबर तक अनाज वितरण पूरा करने...
दरभंगा। डीएम राजीव रौशन ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में कई निर्देश दिए। उन्होंने गलत मंशा से निरीक्षण करने वाले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीएम ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे उपभोक्ता जिनकी मृत्यु हो गयी है, उनका नाम डिलीट करें। डीएम ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र सभी लाभुकों का लाभार्थी सत्यापन (ई-केवाईसी) शत-प्रतिशत कराने को कहा। साथ ही 25 नवंबर तक अनाज वितरण पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सभी आधार केंद्रों को सक्रिय करने तथा लंबित राशन कार्ड के लिए आवेदनों का निपटारा करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों पर लाभार्थियों का सत्यापन ई-केवाईसी नि:शुल्क किया जाना है। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराने की अपील की। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रंजन, बिरौल एसडीओ उमेश कुमार भारती, बेनीपुर एसडीओ शंभू नाथ झा, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम प्रोजेक्ट इंजीनियर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।