जिला फुटबॉल लीग में मिली जीत
दरभंगा के हरिहरपुर में 17 जनवरी से शुरू हुए जिला फुटबॉल लीग में राजा बहादुर विश्वेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब ने एनएससी बहुआरा टीम को 4-0 से हराया। रोहित कुमार ने दो गोल और विवेक कुमार ने एक गोल किया।...
दरभंगा। हरिहरपुर में 17 जनवरी से चल रहे जिला फुटबॉल लीग के भव्य शुभारंभ के बाद राजा बहादुर विशेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब एवं एनएससी बहुआरा टीम के साथ नॉकआउट मुकाबला हुआ। इसमें राजा बहादुर विश्वेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब ने बहुवारा को चार गोल कर आने वाले मैच में अपना नाम दर्ज कर लिया। एनएससी बहुआरा टीम के खिलाफ राजा बहादुर विश्वेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब के धुरंधर खिलाड़ी रोहित कुमार ने दो व विवेक कुमार ने एक गोल किया। सेकेंड हाफ में समीर ने एक गोल कर जीत हासिल की। जिले के दो केन्द्रों पर कल होगी परीक्षा
दरभंगा। डीएम राजीव रौशन के आदेशानुसार सदर एसडीओ विकास कुमार ने शुक्रवार को आदेश पत्र निर्गत किया है। इसमें कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार से प्राप्त पत्रानुसार राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा जिले में 19 जनवरी को दो पालियों में दो केंद्रों पर होगी। पहली पाली सुबह 10:30 से 12 व दूसरी पाली एक से 02:30 बजे तक होगी। शांति व्यवस्था के लिए परीक्षा केन्द्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में परीक्षा के दिन धारा144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।