Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga District Closes Schools Until January 19 Due to Severe Cold
वर्ग आठ तक की सभी कक्षाओं पर 19 तक रोक
दरभंगा में कड़ाके की ठंड को देखते हुए, जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन ने सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में कक्षा आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 19 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है। कक्षा आठ से ऊपर की कक्षाएं...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 18 Jan 2025 03:05 AM
दरभंगा। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन ने जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों को 19 जनवरी तक प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। वर्ग आठ से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह नौ से 03.30 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ संचालित की जा सकती हैं। परीक्षा के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। शिक्षक एवं कर्मी विद्यालय के अवधि में उपस्थित रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।