Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाDarbhanga Council Demands Action Against Attackers of Councillor Seeks Arms Licenses

दोषियों पर कार्रवाई की मांग

दरभंगा प्रमंडल पार्षद महासंघ ने डीएम और एसएसपी से मिलकर वार्ड 17 के पार्षद विकास कुमार पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही पार्षदों को आत्मसुरक्षा के लिए आर्म्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 29 Oct 2024 12:25 AM
share Share

दरभंगा। दरभंगा प्रमंडल पार्षद महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को डीएम व एसएसपी से मिलकर शहर के वार्ड&17 के पार्षद विकास कुमार पर गत 25 अक्टूबर को किए गए जानलेवा हमले के दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने वार्ड पार्षदों को आत्मसुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस देने की भी डीएम से मांग की। डीएम ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में महापौर अंजुम आरा व उप महापौर नाजिया हसन भी थीं। समीक्षा बैठक में लंबित कांडों पर हुई चर्चा

लहेरियासराय। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सोमवार को बैठक कर 300 दिन से अधिक लंबित कांडों व कोर्ट परिवाद, एनडीपीएस एक्ट में लंबित कांडों की समीक्षा की। पुलिस कार्यालय में आयोजित बैठक में सिटी एसपी, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में मद्य निषेध, एनडीपीएस एफ्ट, भूमि विवाद, विधि व्यवस्था आदि पर चर्चा की गयी। इसके अलावा आगामी दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा के संदर्भ में विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें