Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga Civil Court Clerk Exam Conducted Successfully with 30 176 Candidates

सिविल कोर्ट लिपिक परीक्षा में कंप्यूटर के प्रश्नों ने उलझाया

दरभंगा में सिविल कोर्ट लिपिक पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। 25 परीक्षा केंद्रों पर 30,176 परीक्षार्थियों में से 13,946 उपस्थित हुए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डीएम और एसएसपी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 23 Dec 2024 01:15 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। सिविल कोर्ट लिपिक पद पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। जिले के 25 केंद्रों पर दो पालियों में इस परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा में कंप्यूटर के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया, जबकि गणित व सामान्य ज्ञान के प्रश्न संतोषजनक रहे। परीक्षा के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी, डीएम राजीव रौशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने शहर के जिला स्कूल, एमएल एकेडमी सहित कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और परीक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया। सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जर्वर लगातार सक्रिय रहे। प्रथम पाली में 15 हजार 88 एवं द्वितीय पाली में 15 हजार 88 विद्यार्थियों सहित कुल 30 हजार 176 परीक्षार्थी आवंटित थे। इनमें से 13 हजार 946 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 16 हजार 230 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। डीएम ने कहा कि सिविल कोर्ट लिपिक प्रारंभिक परीक्षा जिले के 25 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त आयोजित हुई। कदाचारमुक्त और स्वच्छ परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति रही और सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा हुई है। परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र बेहतर था। जिला स्कूल केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले पटना के आदित्य कुमार, विलासपुर के संतोष कुमार, बांका के सोनू कुमार आदि परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र को देखकर लगता है कि कटऑफ अधिक जाएगा। बताया कि कंप्यूटर के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया। कंप्यूटर से लैंग्वेज, उपकरण, ब्राउजर, डोमेन आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। गणित के प्रश्न बहुत अधिक जटिल नहीं थे। बीजगणित, अनुपात, समय व कार्य, गति व दूरी आदि से संबंधित प्रश्नों को हल करना था। सामान्य अध्ययन के प्रश्न भी ठीक थे। कुल मिलाकर परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र पर संतोष जताते हुए बेहतर रिजल्ट की संभावना जतायी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें