Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाDarbhanga Chamber Meeting with CBI Focus on Corruption Reporting

भ्रष्टाचार के बारे में सीबीआई को दें सूचना

दरभंगा में डिविजनल चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक बिहार सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के अधिकारियों के साथ हुई। बैठक में सदस्यों को भ्रष्टाचार की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। सीबीआई ने आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 2 Nov 2024 12:44 AM
share Share

दरभंगा। दरभंगा डिविजनल चैंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को बिहार सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के अधिकारियों के साथ हुई। इसमेम भ्रष्टाचार के बारे में सीबीआई को सूचना देने की अपील की गई। बैठक में सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के वरीय उपाधीक्षक ललित कुमार मिश्रा, निरीक्षक सतीश कुमार हिमांशु एवं उनके सहकर्मी प्रेम जी कुमार थे। चैंबर कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने अतिथियों तथा सदस्यों का स्वागत किया। श्री मिश्रा ने सदस्यों को भ्रष्टाचार के अलग-अलग रूप की विस्तार से चर्चा की और उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया कि यदि उनमें से किसी के साथ कोई भ्रष्टाचार होता है या उनकी जानकारी में ऐसा कोई मामला आता है तो वे निर्भीक होकर उनसे या उनके विभाग से संपर्क करें।

श्री सतीश ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार का कोई मामला उनके पास लेकर आता है तो उन्हें हमारा विभाग पूरा सहयोग करेगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार पोद्दार, सदस्य राजेश बोहरा, मनमोहन सरावगी, नीरज कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष कृषदेव साह, प्रधान सचिव सुशील कुमार जैन, सचिव अभिषेक चौधरी, सुनील सिंह, संतोह सह व महेश जुमनानी ने भी अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें