Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga Airport Set to Become International Hub Boosting Local Economy

अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का रास्ता साफ, अतिरिक्त भूमि की स्वीकृति

दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी मिल गई है। इससे दरभंगा और आसपास के जिलों में विकास की नई राह खुलेगी। अब लोग अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से सीधी उड़ान भर सकेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 10 Jan 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सुविधा बहाल हो जाएगी। इसके लिए सूबे की सरकार ने मंजूरी दे दी है। दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए शुक्रवार को बिहार कैबिनेट की मुहर लगने से केवल दरभंगा ही नहीं बल्कि एक दर्जन से अधिक जिलों के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इससे तेजी से शहर का विकास होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार करने के लिए 89.75 अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण के लिए 244 करोड़, 60 लाख, 79 हजार की राशि स्वीकृत कर दी है। अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तैयार होते ही दरभंगा का परचम केवल देश ही नहीं, विदेशों में भी लहराने लगेगा। अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से सीधी उड़ान से लोग यहां पहुंच सकेंगे।

दरभंगा एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में तब्दील हो जाने के बाद क्षेत्र की अर्थव्यवस्था सातवें आसमान तक पहुंच जाएगी। केवल दरभंगा ही नहीं बल्कि तिरहुत, सीमांचल, कोसी, समस्तीपुर, मधुबनी आदि जिलों के लोगों की यात्रा सुगम हो जाएगी। कभी छुक- छुक गाड़ी में घंटों की यात्रा कर गंतव्य तक पहुंचने वाले बुजुर्ग अब चंद घंटों में विदेश पहुंचने का सपना साकार होते देखेंगे। व्यापार दिन-दूनी, रात चौगुनी बरकत करेगा। एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में फाइव स्टार होटलों का हाल बिछ जाएगा। पूरा इलाका नया दरभंगा में तब्दील हो जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने के बाद पूरे इलाके में मेडिकल टूरिज्म को बूस्ट मिलेगा। एम्स में इलाज शुरू होने के बाद विदेशों में कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने चिकित्सक दरभंगा एयरपोर्ट से गंतव्य के लिए सीधी उड़ान भर सकेंगे। जरूरत पड़ने पर इलाज के लिए विदेश जाने में भी मरीजों को सहूलियत होगी। दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने के बाद विदेशों में रहने वाले लोगों की परेशानी भी कम होगी। जगह-जगह फ्लाइट बदलने का उन्हें झंझट नहीं रहेगी। सीधी उड़ान लेकर वे दरभंगा पहुंच जाएंगे। नीतीश कैबिनेट के निर्णय की जानकारी मिलते विदेश में रहने वाले लोगों के बीच भी खुशी की लहर है। व्हाट्सएप के माध्यम से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाली संगीता सिन्हा ने बताया कि बिहार सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है। अब दिल्ली होकर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उड़ान भरकर अब सीधे घर पहुंच सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में रहने वाले समरेंद्र कुमार, लन्दन में रहने वाले धर्मेंद्र कुमार आदि ने भी बिहार सरकार के फैसले पर खुशी जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें