रनवे विस्तार के लिए 90 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए 90 एकड़ भूमि का अधिग्रहण शुरू हो गया है। एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने बिहार सरकार से जमीन मांगी थी। मुख्य सचिव ने केंद्रीय मंत्रालय से प्रक्रिया...

दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए रनवे वस्तिार के लिए मांगी गई अतिरक्ति 90 एकड़ भूमि के अधग्रिहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रनवे वस्तिार के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने बिहार सरकार से 90 एकड़ जमीन मांगी थी। इसके बाद राज्य सरकार ने 245 करोड़ की राशि जिला प्रशासन को हस्तांतरित कर दी है। इस सिलसिले में मुख्य सचिव ने बीते 24 अप्रैल को केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय के सचिव को जानकारी देते हुए दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में तब्दील करने की कार्रवाई तेज करने का अनुरोध किया है।
पत्र में मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया में बिहार सरकार हर जरूरी सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने सितंबर 2024 में दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए केंद्र को पत्र लिखा था।
व्यापार व पर्यटन को मिलेगा बूस्ट : संजय झा
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने इस सिलसिले में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा है कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट में तब्दील करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने के बाद उत्तर बिहार में व्यापार और पर्यटन को बूस्ट मिलेगा। यहां के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इलाके में विकास की रफ्तार और तेज होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।