खेल मैदानों का शिलान्यास दिसंबर में : डीडीसी
दरभंगा में युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने के लिए प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक खेल मैदान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मनरेगा से खेल मैदान का शिलान्यास दिसंबर के पहले सप्ताह में होगा। 244...
दरभंगा। युवाओं को खेल के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक खेल मैदान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मनरेगा से बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास दिसंबर के प्रथम सप्ताह में संभावित है। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान के मानक के अनुरूप भूमि चिह्नित करना है। दरभंगा जिले में 244 पंचायतों में मैदान के लिए भूमि चिह्नित हो चुकी है जबकि 93 पंचायतों में अब तक भूमि उपलब्ध नहीं हो सकी है। ये बातें डीडीसी चित्रगुप्त कुमार ने शनिवार को विकास भवन के सभागार में हुई बैठक में कही। बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए मुखिया, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता और मनरेगा पीओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिसंबर में पूरे राज्य में एक साथ खेल मैदान का शिलान्यास होना आनंद का क्षण होगा। ऐसे में यदि हमारे दरभंगा जिले की कोई पंचायत छूट जाएगी तो हमारे साथ आपको भी निराशा होगी। इसलिए सभी जनप्रतिनिधि और कर्मी मिलकर इसे पूर्ण करने में सहयोग करें।
डीडीसी ने कहा कि खेल मैदान बनाने के लिए सरकार की पहली प्राथमिकता विद्यालय है। जिस पंचायत में विद्यालय के पास भूमि नहीं होगी वहां सरकारी जमीन को चिह्नित कर कार्य किए जायेंगे। खेल मैदान के लिए कम से कम आधा एकड़ और अधिकतम पांच एकड़ जमीन की आवश्यकता है। एक खेल मैदान में कम से कम एक रनिंग ट्रैक, एक बैडमिंटन कोर्ट, एक वॉलीबॉल ग्राउंड और बास्केटबॉल का मैदान बनेगा। जमीन अधिक रहने पर कबड्डी, खो - खो सहित अन्य खेलों के लिए भी मैदान बनेंगे। खेल मैदान के लिए मॉडल स्टीमेट स्वीकृत है।
इससे पूर्व डीपीओ मनरेगा ने सभागार में आए मुखिया और उनके जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए खेल मैदान का विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि खेल मैदान के लिए अधिकतम 10 लाख का प्राक्कलन स्वीकृत है। इस मॉडल प्राक्कलन में कोई बदलाव संभव नहीं है। इसलिए आप अपने पंचायत में ऐसे भूमि का ही चयन करें जो मानक के अनुरूप हो। गड्ढे वाले भूमि को मनरेगा से भरकर उसपर खेल मैदान का निर्माण करना संभव नहीं है।
बैठक को डीआरडीए के निदेशक ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।