झूलते बिजली के हाईटेंशन तार से हादसे की आशंका
जाले | एक संवाददाता रतनपुर पंचायत के वार्ड संख्या-7 में रतनपुर से लखनपुर जाने...
जाले | एक संवाददाता
रतनपुर पंचायत के वार्ड संख्या-7 में रतनपुर से लखनपुर जाने वाली मुख्य सड़क से कोदई गाछी जाने वाली सड़क में रंजीत ठाकुर की जमीन के पास सड़क किनारे अवस्थित बिजली के एक पावर ट्रांसफार्मर के लिए जाले-भरवाड़ा मुख्य सड़क से आबादी वाले हिस्से को छूते हुए लाया गया ग्यारह हजार केविए हाईटेंशन तार रखरखाव एवं मरम्मत के अभाव में जमीन से मात्र पांच से छह फीट की उंचाई पर झूल रहा है। इस वजह से वहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकती है। ग्रामीण प्रणव कुमार ठाकुर चुन्नु, इंद्र मोहन ठाकुर आदि ने बताया कि राम ज्ञान ठाकुर के मकान के पास मिट्टी भराई एवं पौध रोपण के समय दो बार लोगों को करंट का झटका लग चुका है। वे लोग इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से करते करते थक चुके हैं, बावजूद इसके मौत को दावत देते झूलते बिजली के हाईटेंशन तार को दुरुस्त करने की दिशा में विभाग उदासीन बना हुआ है। उक्त ग्रामीणों की माने तो उन लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए अपने स्तर से पहल कर वहां पर बिजली का एक पोल भी गरवाया, लेकिन कुछ लोगों के दवाब की वजह से इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया। वहीं जिनकी जमीन के ऊपर से बिजली का हाईटेंशन तार गुजर रहा है, उन लोगों का कहना है कि आबादी के बीच से एवं आवासीय प्लाट होकर बिजली के हाईटेंशन तार को गुजारना अव्यवहारिक एवं विभागीय नियम के विरुध्द है। वे लोग विभाग से हाईटेंशन तार का रास्ता बदले जाने के लिए मांग कर रहे हैं। वही इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के स्थानीय कनीय अभियंता शशि शेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए विभाग हमेशा तत्पर है। विभाग की ओर से हाईटेंशन तार की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर कार्य शुरु किया गया था। एक पोल भी गरवाया गया, लेकिन जमीन धारकों के विरोध की वजह से हाईटेंशन तार को दुरुस्त नहीं करवाया जा सका। उन्होंने पंचायत के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से अपील की है कि जनहित में होने वाले इस कार्य में विभाग का सहयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।