Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाCyber Criminal Scams Bihar Man of 92 000 via Fake Call

साइबर अपराधियों ने उड़ाए 92 हजार

बिरौल के महमूदा गांव के महेंद्र प्रसाद यादव को साइबर क्राइमर ने झांसे में लेकर उसके खाते से 92 हजार रुपये निकाले। उन्होंने थाना में आवेदन देकर राशि की वापसी की गुहार लगाई है। आरोपी ने बीडीओ बनकर कॉल...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 22 Nov 2024 12:31 AM
share Share

बिरौल। थाना क्षेत्र के महमूदा गांव निवासी महेंद्र प्रसाद यादव को साइबर क्राइमर ने अपने झांसे में लेकर उसके खाते से 92 हजार रुपये की निकासी कर ली। पीड़ित ने गुरुवार को थाना में आवेदन देकर राशि वापसी कराये जाने की गुहार लगायी है। दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया है कि 20 सितंबर को करीब 11 बजकर 37 मिनट पर एक कॉल आया कि , जिसमें उसने बताया कि मैं बिरौल बीडीओ बोल रहा हूं। आपके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ दो हजार नहीं जा रहा है। इसके बाद उसने मोबाइल पर ओटीपी नम्बर भेजकर कहा कि चार अंको का नम्बर बताइये, जैसे ही ओटीपी नम्बर बताया कि एक बार में 82 हजार उसके कुछ ही छन् बाद 9999 रुपये निकासी कर ली। इधर, संपर्क करने पर थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने थाना से बाहर होने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें