माकपा की भूख हड़ताल समाप्त
हनुमाननगर में 3 मार्च से चल रही भूख हड़ताल को बीडीओ और सीओ के साथ सार्थक वार्ता के बाद समाप्त कर दिया गया। सभी मांगें मान ली गईं, जिसमें भूमिहीनों को जमीन देने और बेदखली पर रोक शामिल है। अनशनकारियों को...

हनुमाननगर। प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर पूर्व सूचना अनुसार 3 मार्च से सीपीआई(एम) जिला कमेटी सदस्य सुधीर पासवान की अध्यक्षता में चल रही भूख हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन बीडीओ और सीओ से सार्थक वार्ता में अनशनकारियों के सभी मांगों को मान लेते हुए बीडीओ व सीओ ने अनशनकारियों को सम्मानपूर्वक शीतल पेय ग्रहण करवा कर अनशन समाप्त कराया। प्रखंड सचिव सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि अरैला पंचायत के मुहम्मदपुर लौआरा के परचाधारी एवं भूमिहीनों की बेदखली पर रोक, भूमिहीनों को तीन डिसमिल जमीन देने तथा एवं बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हुए किसी भी गरीबों को बेदखल नहीं करने की सभी मांगों को मान लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।