Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsCorruption in Darbhanga Hospital Brokers Targeting Patients in Emergency Department

कैमरे की पकड़ में आने पर फरार हुआ दलाल

दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल में दलाल सक्रिय हो गए हैं। ये दलाल मरीजों और उनके परिजनों को बरगलाकर उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में एक दलाल को रंगेहाथ पकड़ा गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 19 Feb 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
कैमरे की पकड़ में आने पर फरार हुआ दलाल

दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में मरीजों की शिफ्टिंग से पूर्व इमरजेंसी विभाग में सक्रिय दलाल भी वहां शिफ्ट होने लगे हैं। मंगलवार को परिसर के अलावा न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में दलालों का जमावड़ा लगा था। बेखौफ दलाल विभिन्न वार्ड में दाखिल होकर परिजनों को बरगलाने में जुटे थे। इनमें से एक दलाल को ‘हिन्दुस्तान के कैमरे ने रंगेहाथ पकड़ लिया। वह अस्पताल के कर्मी की वेशभूषा में वहां मंडरा रहा था। पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर उसने मास्क लगा रखा था। उससे सवाल-जवाब करने पर अगल-बगल मौजूद दलाल मौके की नजाकत को देखते हुए वहां से फरार हो हो गए। कमरे में कैद होने वाला दलाल पहले तो कहने लगा कि वह डीएमसीएच का कर्मी है। उसे न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में तैनात किया गया है। जब किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की तो वह अपने आपको एमसीएच का स्टाफ बताने लगा।

इसके बाद उसने कहा कि वह एमसीएच में स्टाफ है। जब वह कोई आई कार्ड नहीं दिखा सका तो बोलने लगा कि उसका मरीज यहां भर्ती है। मरीज के पास ले जाने को कहा गया तो वह वहां से फरार हो गया। बहरहाल अस्पताल प्रशासन को दलालों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है। जब आई कार्ड दिखाने को कहा गया तो कहने लगा कि उसका मरीज यहां भर्ती है। उसे देखने आया था। अन्य कर्मियों के जुटते देख वह वहां से फरार हो गया।

बता दें कि डीएमसीएच से बरगलाकर अपने यहां भर्ती कराने के लिए अगल-बगल स्थित कई निजी अस्पतालों के संचालकों ने जगह-जगह तैनात कर रखे हैं। मरीज पहुंचाने पर दलालों को कमीशन के रूप में मोटी राशि दी जाती है। कई निजी पैथोलॉजी, एक्सरे केंद्र और दवा दुकान के दलाल भी वहां मंडराते रहते हैं। रोज भोले-भाले मरीज उनकी चंगुल में फंस रहे हैं। दलालों में डीएमसीएच के सुरक्षा कर्मियों का कोई खौफ नहीं है। उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दलालों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा कर्मियों को बराबर निर्देश दिया जाता है। वहां सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें