Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsControversy Erupts Over DJ Removal from Mahavir Flag Procession in Kansi

एनएच पर घंटों लगा रहा जाम

रविवार को कंसी में महावीर झंडा जुलूस के दौरान डीजे को हटाने पर विवाद हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 को जाम कर दिया। जुलूस के दौरान पुलिस ने डीजे हटाने की बात कही, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 7 April 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
एनएच पर घंटों लगा रहा जाम

महावीर झंडा जुलूस में से डीजे को हटाने पर रविवार को कंसी में विवाद बढ़ गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 को सदर प्रखंड के कंसी में जाम कर दिया। रुक-रुककर तीन घंटे तक लगे जाम के कारण राहगीरों की परेशानी बढ़ गई। बताया गया है कि सिमरी में आयोजित महावीर झंडा उत्सव में भाग लेने के लिए रविवार की शाम कंसी गांव से जुलूस रवाना हुआ। बाजे-गाजे के साथ जैसे ही जुलूस गांव से निकला कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जुलूस से डीजे हटाने की बात कही। इस बीच हुए विवाद के दौरान जुलूस से डीजे को हटा दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि जब अन्य जगहों से निकले जुलूस में डीजे बज रहा है तो परंपरा के अनुसार बाजे-गाजे के साथ क्यों ना जुलूस निकाला जाए। आक्रोशित ग्रामीणों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ को कंसी चौक पर जाम कर दिया। बताया गया है कि जाम के दौरान कुछ उपद्रवियों ने कुछ गाड़ियों के शीशे भी फोड़ दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें