बेनीपुर में खाद बनाने के लिए पिट का निर्माण शुरू
बेनीपुर | निज संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के 29 वार्ड से संग्रह हुए गीला एवं
बेनीपुर | निज संवाददाता
नगर परिषद क्षेत्र के 29 वार्ड से संग्रह हुए गीला एवं सूखा कचरा से वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए वार्ड-12 कुथना चौड़ में बंद पड़ा पिट निर्माण कार्य शुरू हो गया है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में एक दिसंबर 2020 को पेज पांच पर कचरा से खाद निर्माण का कार्य ठंडे बस्ते में छपी शीर्षक खबर के बाद नप प्रशासन संज्ञान लिया तथा हरकत में आकर निर्माण कार्य शुरू कराया। बहेड़ा-आशापुर-कटवासा मार्ग में वार्ड 12 कुथना चौड़ ईंटभट्ठा के पास सूखा एवं गीला कचरा जमाकर खाद बनाने के लिए आठ महीना पूर्व पिट निर्माण कार्य शुरू कि या था। बाढ़ एवं बारिश के कारण निर्माण कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। सड़क किनारे कचरा का अंबार लगने तथा राहगीरों को प्रदूषित वातावरण से गुजरने पर भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। नप के इंजीनियर निशांत सौरव ने बताया कि पिट निर्माण 13 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। सात लाख पिट निर्माण में जबकि भवन में छह लाख की लागत का अनुमान है। नप के कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार झा ने बताया कि हिन्दुस्तान में छपी खबर पर संज्ञान लेकर निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह में गीला एवं सूखा कचरा से खाद बनाने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। बिजली कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग को लिखा गया है। उन्होंने कहा कि स्वंय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।