Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsConstruction Delays Cause Daily Accidents and Business Loss in Lalbagh

सड़क व नाला निर्माण की धीमी गति से कारोबार ठप

लालबाग मोहल्ले के हसन चौक पर सड़क और नाले का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिससे रोज़ाना हादसे हो रहे हैं। अधूरी सड़क के कारण व्यवसायियों को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। व्यवसायियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 19 March 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
सड़क व नाला निर्माण की धीमी गति से कारोबार ठप

शहर के हसन चौक लालबाग मोहल्ले में सड़क व नाला निर्माण मुसीबत बन गया है। एप्रोच पथ व निर्माण साइनेज के अभाव में रोज हादसे हो रहे हैं। अधूरी सड़क पर सवारी लदे टेंपो-टोटो उलट जाते हैं तो बाइक-स्कूटी सवार गिरकर जख्मी हो जाते हैं। लोगों की मानें तो बीमारों को अस्पताल ले जाने में एंबुलेंस को भी मशक्कत करनी पड़ती है। लोग एंबुलेंस के चक्के के नीचे ईंट रखते हैं, फिर उधर से गुजरना सुनिश्चित होता है। यह स्थिति आयकर चौराहा वाया हसन चौक से दरभंगा टावर जाने वाली सड़क पर करीब सात माह से बनी हुई है। निर्माण एजेंसी व निगम की उदासीनता से 250 दुकानों का कारोबार ठप है और व्यवसायी मायूस हंै। प्रियंका अग्रवाल, अमित भगत, विजय कुमार और अमित रंजन ने बताया कि लग्न व पर्व-त्योहारों के मौसम में करोड़ों की बिक्री प्रभावित हुई है। नगर आयुक्त से जिलाधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं, पर कोई पहल नहीं हो रही है। व्यवसायी रवि अग्रवाल बताते हैं कि मात्र पांच-सात मजदूर सड़क व नाले का निर्माण कर रहे हैं। संवेदक से कई बार कहा पर निर्माण की कच्छप गति जारी रही। करीब दो-ढाई महीने से निर्माण कार्य बंद है। अधूरी सड़क पर जगह-जगह गड्ढ़े होने के कारण व्यापारी यहां आने से परहेज कर रहे हैं। इसकी शिकायत अधिकारियों से कर थक चुके हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि यहां के व्यवसायी सबसे अधिक टैक्स देते हैं लेकिन निर्माण की धीमी गति के कारण रोज होने वाला दो करोड़ से अधिक का कारोबार मंदा है। पेयजल, शौचालय व यूरिनल की समस्या से भी लोग परेशान हैं।

मौजूदा हालत यह है कि व्यवसायी दुकान खोलकर सुबह से रात तक बैठते हैं, पर मुश्किल से दो-चार हजार की बिक्री होती है। इसके कारण दर्जनों दुकानदारों ने स्टाफ को निकाल दिया है। दुकान का किराया भी देना मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। अगर यही स्थिति बनी रही तो व्यवसायी आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि संवेदक निर्माण स्थल पर नहीं आते हैं। इंजीनियर गायब हैं और मॉनिटरिंग के अभाव में मजदूर मनमाने तरीके से काम करते हैं। इस वजह से व्यवसायी और आम लोग दिक्कतें झेल रहे हैं। वरीय अधिकारियों को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।

54 करोड़ की लागत से किया जा रहा निर्माण : दरभंगा नगर निगम के वार्ड नंबर 11 स्थित हसन चौक लागबाग शहर का पुराना मोहल्ला है। इस मोहल्ले के अधिकतर निवासी व्यवसायी हैं जो पुश्तैनी तौर पर छोटे-बड़े व्यवसाय कर रहे हैं। दरभंगा टावर गणेश मंदिर से हसन चौक वाया आयकर चौराहा जाने वाला कुंवर कल्याण रोड (केके पथ) यहां की लाइफलाइन है। व्यवसायी देवाशीष प्रसून बताते हैं कि पथ निर्माण विभाग 54 करोड़ की लागत से इसका निर्माण कर रहा है। केके पथ 40 फीट का है और अतिक्रमण पसरा है। निर्माण कार्य शुरू हुआ तो लगा कि अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी। संवेदक ने तो एकाध अवैध निर्माण हटवाया भी, पर इसके बाद बिना अतिक्रमण हटाए निर्माण कार्य चल रहा है। इस कारण कई जगह सड़क की चौड़ाई कम गई है और नाला भी टेढ़ा-मेढ़ा बन रहा है।

उन्होंने बताया कि आधुनिक निर्माण मशीनों और मजदूरों के नहीं होने कार्य लंबा खिंच रहा है। करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क पर व्यवसायी व मोहल्ले के लोग बमुश्किल आवागमन कर पाते हैं। कई बार एप्रोच पथ बनाने के लिए भी हम लोगों ने आवाज उठायी, पर कोई पहल नहीं की गयी। इसके कारण होली जैसे त्योहार में यहां के व्यवसायियों को करोड़ों की क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि अभी रमजान चल रहा है। इसके बाद चैती नवरात्र होगा। हसन चौक पर चैती दुर्गा पूजा प्रतिवर्ष धूमधाम से होती है। अगर निर्माण ससमय नहीं पूरा हुआ तो नवरात्र के आयोजन में भी दिक्कत होगी। उन्होंने बताया कि जो निर्माण कार्य दो-तीन महीनों में पूरा होना था वह सात महीने में पूर्ण नहीं हुआ है। इस वजह से व्यापारिक नुकसान बढ़ रहा है। एकाध महीने अगर यही स्थिति रही तो पारिवारिक भरण-पोषण प्रभावित हो जाएगा। जिला प्रशासन को इस दिशा में पहल करनी चाहिए।

ऑर्डर कैंसिल होने का हमेशा बना रहता है डर

व्यवसायी कमल अग्रवाल, सौरभ कुमार, प्रियंका अग्रवाल आदि ने बताया कि यह पूरा एरिया व्यावसायिक हब है। यहां से ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे-बड़े व्यापारी विभिन्न तरह के सामान की खरीदारी करने आते हैं, पर सामान लेकर वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग नहीं है। इसके चलते महीनों से व्यापारियों का सामान फंसा हुआ है। इसके चलते ऑर्डर कैंसिल होने का डर बना है। ऐसा हुआ तो नुकसान और बढ़ जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पहल करने की मांग की है। व्यवसायियों ने बताया कि केके रोड पर आवागमन की समस्या से स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी भी परेशान हैं। इस वजह से लालबाग स्थित एमआरएम कॉलेज, प्लस टू एमआरएम स्कूल एवं गणेश मंदिर स्थित राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं को दिक्कत होती है। छात्राएं सड़क के गड्ढे में गिरकर जख्मी हो जाती हैं। एक बार तो स्कूटी सवार दो छात्राएं नाले में गिर गईं। दुकानदारों ने दोनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। व्यवसायियों ने बताया कि निर्माण एजेंसी को वैकल्पिक रास्ता तैयार करना था जो अब तक नहीं बना है। ऊपर से निर्माण कच्छप गति से हो रहा है। इस कारण लालबाग, जोरावर सिंह, हसन चौक, गणेश मंदिर और दरभंगा टावर तक के लोग परेशान हैं।

-बोले जिम्मेदार।

हसन चौक पर सड़क व नाला निर्माण कार्य की गति धीमी रहने की शिकायत मिली है। इस संबंध में जल्द ही पीडब्ल्यूडी से पत्राचार कर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया जाएगा। - रवि अमरनाथ, सिटी मैनेजर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें