Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाConcern Over Low Attendance in Lalit Narayan Mithila University Chemistry Department

75 फीसदी से कम उपस्थिति पर परीक्षा से रहेंगे वंचित

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति को लेकर बैठक हुई। विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने बताया कि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 21 Nov 2024 10:38 PM
share Share

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं की वर्ग में उपस्थिति को लेकर विभागीय शिक्षकों के साथ बैठक हुई। वर्ग में छात्रों की कम उपस्थिति पर बैठक में शिक्षकों ने गहरी चिंता व्यक्त की एवं इसके निवारण के लिए कुछ अहम निर्णय लिए गए। विभागाध्यक्ष प्रो. मिश्रा ने बताया कि लगातार वर्ग में अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, उन्हें विभागीय आंतरिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा। वैसे छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने से भी वंचित कर दिया जाएगा। प्रो. मिश्रा ने बताया कि इस समस्या के निवारण के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस क्रम में छात्र-छात्राओं को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना भेजी जा रही है। अभिभावकों को भी पत्र द्वारा सूचित किया जा रहा है। शीघ्र ही शिक्षक-अभिभावक संवाद आयोजित किया जाएगा। बैठक में प्रो. संजय कुमार चौधरी, डॉ. सोनू राम शंकर, डॉ. आकांक्षा उपाध्याय, डॉ. अभिषेक कुमार राय एवं डॉ. विकास कुमार सोनू उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें