आनंदपुर में जन संवाद का आयोजन
सुरहाचट्टी के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आनंदपुर में मुखिया कृष्णकांत चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और समुदाय की आकांक्षाओं पर चर्चा के लिए जन संवाद का आयोजन किया गया।...
सुरहाचट्टी। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आनंदपुर में शनिवार को मुखिया कृष्णकांत चौधरी की अध्यक्षता में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य सेवाओं की सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से एवं समुदाय की आकांक्षाओं पर चर्चा के लिए जन संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पीएचसी हायाघाट एवं पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रखंड समन्वयक लालन कुमार ने जनसंवाद के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललित कुमार लाल, स्वास्थ्य प्रबंधक श्याम नारायण यादव, सीएचओ धर्मसिंह गुर्जर, पर्यवेक्षिका सीमा कुमारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।