Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsCold Weather Relief Blanket Distribution for the Needy in Ghanshyampur and Benipur

सीओ ने कंबल का किया वितरण

घनश्यामपुर और बेनीपुर में ठंड के चलते सीओ पवन कुमार साहु और एसडीएम शंभूनाथ झा ने गरीबों, बुजुर्गों और असहायों के बीच कंबल वितरण किया। विभिन्न पंचायतों में 35 कंबल वितरित किए गए। इस पहल में ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 5 Jan 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on

घनश्यामपुर। प्रखंड क्षेत्र में भीषण ठंड को देखते हुए गरीबों, बुजुर्गों और असहाय लोगों के बीच सीओ पवन कुमार साहु ने सामाजिक सुरक्षा के तहत शनिवार क विभिन्न पंचायतों में कंबल वितरण किया। सीओ ने बताया कि अब तक 35 पुरुष तथा महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया गया है। मौके पर ग्राम पंचायत पुनहद के मुखिया संजीव सिंह, राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार और बजरंगी कुमार मौजूद थे। बेनीपुर में गरीबों के बीच कंबल वितरण शुरू

बेनीपुर। कड़ाके की ठंड के दौरान गरीब-गुरबों के बीच एसडीएम शंभूनाथ झा ने कंबल वितरण शुरू किया है। उन्होंने अनुमंडल कार्यालय परिसर में शनिवार को असहाय लोगों को कंबल दिया। एसडीएम ने बताया कि बेनीपुर एवं अलीनगर अंचल क्षेत्र तथा नगर परिषद बेनीपुर इलाके में भिक्षुक, दिव्यांग, गरीब-गुरुबा व असहायों के बीच कंबल वितरण शुरू किया गया है। बीडीओ प्रवीण कुमार व सीओ अश्विनी कुमार ने कई जगहों पर गरीब-गुरबों को

कंबल ओढ़ाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें