सीओ ने छठ घाटों से अतिक्रमण हटाया
सीओ अजीत कुमार झा ने गुरुवार को छठ पर्व के मद्देनजर प्रखंड के पैगंम्बरपुर, खिरमा,ननौरा, दानी तथा पिंडारूच आदि गांवों के तालाब तथा नदी किनारे चल रहें घाटों के निर्माण कार्य के स्थल का मुआयना किया...
सीओ अजीत कुमार झा ने गुरुवार को छठ पर्व के मद्देनजर प्रखंड के पैगंम्बरपुर, खिरमा,ननौरा, दानी तथा पिंडारूच आदि गांवों के तालाब तथा नदी किनारे चल रहें घाटों के निर्माण कार्य के स्थल का मुआयना किया तथा आवश्यक निर्देश जनप्रतिनिधियों तथा वहां के चौकीदारों को दिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के शिकायत पर पैगंम्बरपुर के नबी पोखर पर अतिक्रमित छठ घाटों को मुक्त कराया तथा पाइप के माध्यम से पोखर में गंदे पानी के विसर्जन पर रोक लगाते हुए पाइप के शीघ्र हटाने के आदेश दिये।
उन्होंने छठ के बाद पोखर के भिंडे को मापी कर अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही। मालूम हो कि इससे दो वर्ष पूर्व भी इस पोखरे के भिंडे को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था जिसे फिर अतिक्रमित कर लिया गया। इसके बाद सीओ ने ननौरा, खिरमा, दानी, पिंडारूच आदि जगहों पर घाटों का निरीक्षण किया। वहीं सीओ ने प्रखंड के सभी मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य तथा पंसस को महापर्व के अवसर पर छठ घाटों का निरीक्षण करने, कीचड़युक्त, फिसलन वाले घाटों और अधिक पानी वाले तलाबों को चिन्हित कर बैरिकेटिंग कराने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।