Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsCO DM on the lack of arrangement of boats DM

नावों की व्यवस्था में कमी पर नपेंगे सीओ: डीएम

दरभंगा | निज संवाददाता समाहरणालय स्थित आंबेडकर सभागार में शनिवार को डीएम डॉ. त्यागराजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 23 May 2021 03:50 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा | निज संवाददाता

समाहरणालय स्थित आंबेडकर सभागार में शनिवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सभी सीओ के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी सीओ को अपने अंचल में उपलब्ध निजी एवं सरकारी नावों का भौतिक सत्यापन करवा लेने का निर्देश दिया और किन पंचायतों में कहां-कहां नाव उपलब्ध है इसे सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही इसकी अंतिम सूची जिले को उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्राय: ऐसा देखा जाता है कि कागज पर नाव दिखला दिया जाता है। नाविक के साथ एकरारनामा भी हो जाता है। लेकिन, बाढ़ के दौरान पता चलता है कि नाव नहीं है। इसकी पुनरावृत्ति यदि होगी तो संबंधित अंचलाधिकारी निलंबित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निजी नाव के लिए सरकार पैसा देती है, इसलिए सभी निजी एवं सरकारी नावों पर तीन बातें अंकित रहनी चाहिए। सरकारी सेवा, नि:शुल्क एवं भार क्षमता अधिकतम सवारी की संख्या। साथ ही सभी नाव पर लाल झंडा भी लगा रहना चाहिए। ऐसा देखा जाता है कि सरकार से पैसा मिलने के बावजूद नाविकों द्वारा लोगों से पैसा लिया जाता है और नाव पर भार क्षमता अंकित नहीं रहने के कारण आवश्यकता से अधिक लोगों को बैठा लिया जाता है जिसके कारण कभी कभी नाव दुर्घटना भी होती है। यदि कहीं भी बाढ़ के दौरान नाव दुर्घटना होगी तो संबंधित अंचलाधिकारी जिम्मेवार माने जाएंगे। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को अंचलवार रोस्टर बनाकर नावों की भार क्षमता का सत्यापन कर लेने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि घनश्यामपुर, हनुमाननगर, कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं किरतपुर में प्रत्येक वर्ष बाढ़ आती है इसलिए वहां के सीओ इस पर विशेष ध्यान दें। बाढ़ के दौरान बाढ़ निरोधक एवं बाढ़ सहायता कार्य में लगाए जाने वाले कर्मियों का टीकाकरण की समीक्षा में पाया गया कि अभी तक सभी कर्मियों का टीकाकरण नहीं हो पाया है। उन्होंने सभी संबंधित सीओ को मंगलवार तक शत-प्रतिशत टीकाकरण करवा देने का निर्देश दिया। संपूर्ति पोर्टल पर लाभुकों का आधार अद्यतीकरण की समीक्षा में पाया गया कि मनीगाछी, हायाघाट, अलीनगर, बिरौल और तारडीह में अद्यतीकरण का कार्य 20 से 25 प्रतिशत तक किया गया है शेष अंचल के कार्य प्रगति धीमी है। डीएम ने सभी सीओ को तेजी से आधार अद्यतीकरण का कार्य करने का निर्देश दिए। कोरोना महामारी को देखते हुए सभी बाढ़ प्रभावित अंचल में सीओ को अपने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर आकस्मिकता के लिए एक-एक वोट एंबुलेंस आवश्यक दवाओं व उपकरणों के साथ व्यवस्था करवा लेने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सीओ को अपने प्रखंड में एक सामुदायिक किचन क्रियाशील रखने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने एक-एक कर अपने सीओ से उनके अंचल के तटबंध की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी सत्यम सहाय एवं संबंधित उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें