Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाChildren of government schools will study on Doordarshan from today

सरकारी स्कूलों के बच्चे आज से दूरदर्शन पर करेंगे पढ़ाई

जिला प्रारंभिक शिक्षा में समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ संजय कुमार देव कन्हैया ने जानकारी दी है कि उन्नयन विहार कार्यक्रम के तहत नवमी एवं दसवीं के छात्रों को घर बैठे शिक्षा ग्रहण करने का अवसर 20...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 20 April 2020 12:06 AM
share Share

जिला प्रारंभिक शिक्षा में समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ संजय कुमार देव कन्हैया ने जानकारी दी है कि उन्नयन विहार कार्यक्रम के तहत नवमी एवं दसवीं के छात्रों को घर बैठे शिक्षा ग्रहण करने का अवसर 20 अप्रैल से आरंभ हो रहा है ।

इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम शुरू किया है ।इस प्रोग्राम के जरिए छात्र प्रतिदिन पूर्वाहन 11:05 बजे से 12 बजे तक एक घंटे का ऑनलाइन क्लास कर सकेंगे। डीपीओ श्री कन्हैया ने बताया कि इस 1 घंटे की अवधि में छात्र गणित, विज्ञान और सोशल स्टडीज के पढ़ाई कर सकेंगे।

इसके लिए प्रथम चरण में 20 से 25 अप्रैल तक के लिए 6 एपिसोड का शेड्यूल जारी किया गया है। एक एपिसोड में दोनों वर्ग के दो दो विषय को शामिल किया गया है।

छात्र गणित, विज्ञान और सोशल स्टडीज का अध्ययन अल्टरनेट डे कर सकेंगे। दूरदर्शन पर यह कार्यक्रम 20 अप्रैल से प्रसारित होगा। डीडी बिहार के माध्यम से सभी छात्रों की पढ़ाई सुनिश्चित करने का जिम्मा वर्ग

शिक्षकों को सौंपा गया है । इसस लॉकडाउन के दौरान बच्चों को काफी फायदा पहुंचेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें