जिले को आज योजनाओं की सौगात देंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 जनवरी को दरभंगा और सिंहवाड़ा में प्रगति यात्रा करेंगे। इस दौरान वे 89 योजनाओं का उद्घाटन और 93 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी हो गई...

दरभंगा/सिंहवाड़ा, हिटी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में 11 जनवरी को दरभंगा आएंगे। इस दौरान दरभंगा शहर के अलावा सिंहवाड़ा प्रखंड में भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है। इस दौरान वे जिले को कई योजनाओं की सौगात देंगे। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 93363 लाख से अधिक की 89 योजनाओं का उद्घाटन तथा 67065 लाख से अधिक की 93 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। ये विभिन्न विभागों की योजनाएं हैं। शहरी क्षेत्र में दिल्ली मोड़ बस स्टैंड, हराही तालाब, कर्पूरी चौक स्थित मेडिकल ग्राउंड व लहेरियासराय में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। इसकी तैयारी में शुक्रवार को भी जिले के अधिकारी और नेता जुटे रहे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। सभी जगहों पर सुरक्षा चाक-चौबंद की गयी है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम राजीव रौशन व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने शुक्रवार को पूरे शहर में घूम-घूमकर व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।
उधर, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर सिंहवाड़ा के सिमरी में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। वृहद आश्रय गृह, पंचायत सरकार भवन, चंद्रसार पोखर, सिमरी मध्य विद्यालय, स्टेडियम व वासुदेव मिश्र पल्स टू उच्च विद्यालय परिसर सहित इस बीच आने जाने वाली सड़कों पर जगह-जगह पुलिस एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। 11 जनवरी को मुख्यमंत्री के आगमन से एक घंटा पहले से सभी महत्वपूर्ण मार्गों पर विशेष चौकसी का निर्देश दिया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच 16 निर्धारित बिन्दुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
डीआईजी डॉ. स्वपना गौतम मेसराम, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, प्रशिक्षु आईपीएस कोमल मीणा, डीएसपी अमित कुमार, सदर एसडीओ राकेश कुमार आदि अधिकारियों ने शुक्रवार को सिमरी में जगह-जगह बनाए गए कार्यक्रम स्थल का बारीकी से मुआयना किया। व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए डीआईजी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।