Chaiti Chhath Begins Pilgrims Observe Rituals and Market Prices Surge नहाय-खाय के साथ ही चैती छठ का अनुष्ठान शुरू, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsChaiti Chhath Begins Pilgrims Observe Rituals and Market Prices Surge

नहाय-खाय के साथ ही चैती छठ का अनुष्ठान शुरू

दरभंगा में चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हुआ। व्रतियों ने पहले दिन स्नान कर अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू का प्रसाद ग्रहण किया। कद्दू की मांग बढ़ने से कीमतें भी 50-60 रुपए तक पहुंच...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 2 April 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
नहाय-खाय के साथ ही चैती छठ का अनुष्ठान शुरू

दरभंगा, हिटी। चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो गया। व्रतियों ने पहले दिन पवत्रि जलाशयों में स्नान कर अरवा चावल, चने की दाल व कद्दू की सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया। बुधवार को खरना होगा। इसके साथ ही 36 घंटे का नर्जिला उपवास शुरू हो जाएगा। गुरुवार को अस्ताचलगामी व शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य समर्पित किया जाएगा। नहाय-खाय को लेकर बाजार में कद्दू की सबसे अधिक मांग रही। आम तौर पर 30 से 40 रुपए पीस तक बिकने वाले कद्दू की कीमत मंगलवार को 50 से 60 रुपए तक पहुंच गयी थी। शास्त्री चौक के सब्जी वक्रिेता मो. रहमान ने कहा कि मांग अधिक होने के कारण आज कद्दू की कीमत बढ़ गयी थी। बुधवार से फिर यह सामान्य कीमत पर बिकने लगेगा। यहां सब्जी की खरीदारी करने आई लक्ष्मीसागर की पुष्पा झा ने कहा कि मेरी मां चैती छठ करती हैं। उनके नहाय-खाय के लिए कद्दू खरीदने आई हूं। दाम तो अधिक है, पर खरीदना मजबूरी है। वहीं, दग्घिी की हेमलता ने कहा कि मेरी मां हर साल चैती छठ करती हैं। इसके लिए बाजार में कद्दू और फल-फूल खरीदने आई हूं। उन्होंने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का महापर्व है। बिहार के विभन्नि जिलों में लोग इस पर्व को मनाते हैं। यह पर्व आस्था व प्रकृति के प्रति सम्मान और स्वच्छता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा में व्रत और उपवास का पालन किया जाता है, जो संयम और शुद्धता की भावना को बढ़ावा देता है। छठ पूजा में प्रकृति के तत्वों का उपयोग किया जाता है, जो शरीर को प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने में मदद करता है। इस पर्व में साफ-सफाई पर जोर दिया जाता है, जो बीमारियों से बचाव में मदद करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।