मध्य विद्यालय पुनहद का मनाया शताब्दी समारोह
घनश्यामपुर के मध्य विद्यालय पुनहद के सौ वर्ष पूरे होने पर मुखिया संजीव कुमार सिंह द्वारा शताब्दी वर्ष सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रथम तीन रैंक लाने वाले छात्रों को नगद पुरस्कार...
घनश्यामपुर। घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पुनहद के सौ वर्ष पूरे होने पर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार सिंह की ओर से शताब्दी वर्ष सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विद्यालय के एचएम मोहन साह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखिया संजीव कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि मिथिलेश कुमार सिंह तथा कंचन कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से पाग-चादर देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक राकेश रौशन की गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुति पर लोग भावविभोर हो उठे। मुखिया संजीव कुमार सिंह ने उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनहद से 2024 में बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम तीन रैंक लाने वाले चंदन कुमार पंडित, संदीप कुमार और अमित कुमार को तथा 12वीं परीक्षा में विद्यालय स्तर पर तीन रैंक लाने वाले स्कूली छात्राओं भारती कुमारी, तुलसी कुमारी और पुष्पांजली कुमारी को मोमेंटो के साथ साथ नगद राशि देकर इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
शिक्षाविद मिथलेश कुमार सिंह ने भी प्रथम तीन रैंक लाने वाले बच्चों को मोमेंटो दिया। कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 5100, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रुपये नगद राशि से मुखिया ने सम्मानित किया। मौके पर अवकाश प्राप्त एचएम जवाहर प्रसाद साफी, गुरुकुल कोचिंग के संस्थापक केशव चौधरी, प्रकाश सिंह, कुलेंद्र नारायण सिंह, सतीश चंद्र सिंह, चंद्र शेखर लाल दास, कृष्ण कुमार सिंह आदि मौजूद थे। मंच संचालन रवींद्र कुमार सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।