पाकिस्तान पर सेना की कार्रवाई साहसिक, आतंक पर चोट जरूरी
दरभंगा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई की सराहना की। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को...

दरभंगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न गुरुवार को दूसरे दिन भी शहर में मनाया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई की ओर से लनामिवि परिसर में भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान समर्थित आतंकी ठिकानों पर की गई साहसिक और निर्णायक कार्रवाई की सफलता पर जश्न मनाया गया। लोगों ने कहा कि आतंक पर चोट जरूरी है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर, पटाखे फोड़े एवं मिठाई बांटकर खुशी मनाई। जिला संयोजक वागीश झा ने कहा कि यह सैन्य अभियान भारत की आतंकवाद के विरुद्ध मजबूत नीति और सेना की पेशेवर तत्परता काप्रमाण है। नगर मंत्री शास्वत स्नेहिल ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की रणनीतिक दक्षता और राष्ट्र के प्रति उसकी निष्ठा का परिचायक है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवनीत रंजन ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद, बार-बार सीजफायर का उल्लंघन, साइबर हमले और घुसपैठ जैसी गतिविधियों के विरुद्ध ऐसी ठोस कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी। मौके पर उत्सव पराशर, हरिओम झा, परुषोत्तम कुमार, शाश्वत कुमार, शिव सुंदर कुमार, नवनीत कुमार, रितेश कुमार, अदरश आनंद, मुकेश राज, गौतम झा, विवेक सिंह, रंजन कुमार, अभिषेक कुमार, अभय आनंद, अभय सिंह, कुंदन झा, निरंजन राज, गोपी कृष्णा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।