Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsCelebration of Bhagavad Gita and Natya Shastra at Darbhanga University

श्रीमद्भगवद्गीता व नाट्यशास्त्र ग्रंथों का पूजन

दरभंगा विश्वविद्यालय के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग में श्रीमद्भागवद्गीता व नाट्यशास्त्र पूजनोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजस्टिर के तहत 'द प्राउड मोमेंट' का उद्घाटन हुआ। पृथ्वी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 22 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
श्रीमद्भगवद्गीता व नाट्यशास्त्र ग्रंथों का पूजन

दरभंगा। लनामिवि के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग में सोमवार को विभागाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या की अध्यक्षता में श्रीमद्भागवद्गीता व नाट्यशास्त्र पूजनोत्सव दो सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र में मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजस्टिर के अंतर्गत द प्राउड मोमेंट का उद्घाटन संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण तथा विभागाध्यक्ष प्रो. काव्या ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विभागीय छात्र-छात्राओं ने कुलगीत और देवी गीत की प्रस्तुति की। ग्रन्थद्वय पर पुष्पांजलि के बाद पंजाब वश्विवद्यिालय, चंडीगढ़ से ऑनलाइन जुड़ी अवकाश प्राप्त संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. पंकज माला शर्मा ने यूनेस्को द्वारा अद्यतन मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजस्टिर में सूचीबद्ध किए सभी ग्रंथों से अवगत कराते हुए वर्तमान संदर्भ में भारतीय ज्ञान प्रणाली के परप्रिेक्ष्य को रेखांकित किया तथा श्रीमद्भगवतगीता व नाट्यशास्त्र के महत्त्वपूर्ण बिंदुओं को वश्लिेषित किया।

दूसरे सत्र में पृथ्वी दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन विभागीय स्तर पर ही निबंध, चत्रिांकन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निबंध प्रतियोगिता में 68, चत्रि प्रतियोगिता में 21 तथा भाषण प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। नर्णिायक की भूमिका संकायाध्यक्ष प्रो. नारायण एवं सीएम कॉलेज के हिंदी विभाग की डॉ. बिंदु चौहान ने निभायी। प्रथम सत्र में छात्र शिव शंकर कुमार एवं द्वितीय सत्र में शोधार्थी नीतीश प्रियदर्शी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें