लोकोस एप पर जीविका का प्रोफाइल किया अपलोड
जाले स्थित जीविका प्रखंड कार्यालय में बुधवार को सम्मान एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. ऋचा गार्गी ने प्रखंड टीम की सराहना की। सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया...
जाले के राढ़ी स्थित जीविका के प्रखंड कार्यालय में बुधवार को कार्यालय की उपलब्धियों को ले सम्मान सह प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी एवं विशिष्ट अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र, जाले के अध्यक्ष सह वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ. दिव्यांशु शेखर, बीपीएम देवदत्त, मानव संसाधन प्रबंधक ब्रजेश कुमार, प्रबंधक सामुदायिक वित्त ब्रज किशोर प्रसाद गुप्ता एवं पेशेवर युवा त्रिशा की ओर से संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन केक काटकर किया गया। अतिथियों की मौजूदगी में बीपीएम देवदत्त सहित सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया और प्रखंड कार्यालय को मोमेंटो भेट किया गया। बीपीएम देवदत्त ने कार्यक्रम की महत्ता और प्रखंड की वर्तमान उपलब्धियों से अतिथियों को अवगत कराया। डॉ. ऋचा गार्गी ने प्रखंड टीम के कार्यों की सराहना करते हुए लोकोस एप में सभी स्वंय सहायता समूहों की जीविका दीदियों की प्रोफाइल जिला में सर्वप्रथम पूर्ण कर लेने की उपलब्धि पर बधाई दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ. दिव्यांशु ने जीविका और कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयन में हो रहे उत्कृष्ट कार्यों की चर्चा करते हुए प्रखंड जीविका की उपलब्धियों पर बधाई दी। मानव संसाधन प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने लोकोस जैसे महत्पूर्ण एप में सभी जीविका दीदियों की विवरणी पूर्ण कर लेने पर जाले टीम को बधाई दी। कहा कि जाले की उपलब्धि जिले में नजीर बन गई है। इस कार्यक्रम में जीवकोपार्जन विशेषज्ञ अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक सोफिया हुसैन एवं मुकेश कुमार सहित सामुदायिक समन्वयक कैलाश झा, पिंटू कुमार, सतीश कुमार, मेघा कुमारी, विजय कुमार, अमित कुमार, प्रेमलाल कुमार, शिव कुमार साह, हेमंत ठाकुर और गुंजन कुमार मौजूद थे। गौरतलब है कि महिला समूहों के हिसाब को डिजिटल फॉर्मेट में लाने के लिए लोकोस मोबाइल ऐप बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।