Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाCelebration of 38th Anniversary at Rani Sati Dadi Temple in Darbhanga

राणी सती दादी का 38वां वार्षिकोत्सव शुरू

दरभंगा के दोनार औद्योगिक प्रांगण स्थित राणी सती दादी मंदिर में 38वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणेश-लक्ष्मी की पूजा, ध्वजा पूजन और भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन गायिकाओं ने भक्तों...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 24 Nov 2024 12:03 AM
share Share

दरभंगा। दोनार औद्योगिक प्रांगण स्थित राणी सती दादी मंदिर के 38वें वार्षिकोत्सव के मौके पर दो दिवसीय उत्सव विधि-विधान से गणेश-लक्ष्मी की पूजा एवं मंदिर के गुंबद पर नया ध्वजा एवं वन्दनवार लगाने के साथ शनिवार प्रात: शुरू हो गया। उत्सव को लेकर मंदिर समेत पूरे परिसर एवं पूजा पंडाल को कोलकाता से आए कलाकारों ने फूलों एवं बिजली की लड़ियों से आकर्षक ढंग से सजाया है। वहीं दादी का आकर्षक श्रृंगार किया गया है। शाम में मंदिर के प्रधान पुजारी पं. राम विनोद झा, कोलकाता से आए आचार्य लक्ष्मण शर्मा एवं दरभंगा के आचार्य आनंद शर्मा के निर्देशन में उत्सव के जजमान श्रवन कुमार झुनझुनवाला और उनकी धर्मपत्नी साधना झुनझुनवाला ने दादी की अखंड ज्योत जलाई। उसके बाद रानी सती दादी मंदिर का ध्वजा पूजन किया गया। दादी को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया एवं सभी देवी-देवताओं की पूजा की गई। आरती के बाद जागरण का कार्यक्रम शुरू हुआ जो पूर्णाहुति तक चलेगा।

इस अवसर पर जमालपुर से आयी भजन गायिका अंकिता शर्मा, दरभंगा के कलाकार राहुल शर्मा एवं केशव बैरोलिया ने राजेश म्यूजिकल ग्रुप के साथ मारवाड़ी, हिंदी एवं लोक भाषा में भजनों की प्रस्तुति की। भजन गायक राहुल शर्मा एवं केशव बैरोलिया की मंडली ने गणेश वंदना से भजन माला की शुरुआत की। जमालपुर से आयी मुख्य कलाकार एवं भजन गायिका अंकिता शर्मा ने हिंदी एवं मारवाड़ी भाषा में दादी जी की महिमा पर आधारित मधुर भजनों के द्वारा भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संयोजक कृष्ण कुमार झुनझुनवाला एवं ललित झुनझुनवाला ने बताया कि ज्योति जागरण एवं भजन कीर्तन रविवार की दोपहर पूर्णाहुति तक चलेगा। पूर्णाहुति के बाद महाप्रसाद एवं भंडारा का भी आयोजन किया गया है।

शोभायात्रा के साथ मंगसीर महोत्सव शुरू

दरभंगा। शक्तिधाम सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री रानी सती दादी झुंझनू वाली के दो दिवसीय मंगसीर महोत्सव की शुरुआत शनिवार की सुबह शोभायात्रा के साथ हुई। शोभायात्रा शक्ति धाम मंदिर परिसर से निकलकर कई स्थानों का भ्रमण कर पुन: शक्ति धाम मंदिर पहुंची। इसमें आगे-आगे दादी जी की अनुपम झांकी से सजा रथ व पीछे दादी जी का निशान लेकर भक्तगण दादी जी का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा के रास्ते में जगह-जगह जमा भक्तजनों ने रथ रोक-रोककर मां की आरती और पूजा की। शम सात बजे से शक्ति धाम मंदिर परिसर में मां के सुसज्जित दरबार के सामने स्थानीय भजन गायकों के साथ कोलकाता से आए अभिषेक शर्मा एवं अकोला से आईं नेतल शर्मा ने भजनों की गंगा प्रवाहित की। रविवार को दोपहर एक बजे से नेतल शर्मा संगीतमय मंगल पाठ करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें