परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर छात्र-छात्राएं सम्मानित
सुरहाचट्टी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रो. उमाकांत चौधरी की जयंती पर छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मी निवास पांडे ने कहा कि स्व. उमाकांत चौधरी मिथिला के महान...
सुरहाचट्टी। विशनपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को शिक्षाविद व राजनेता स्व. प्रो. उमाकांत चौधरी की जयंती पर प्रो. उमाकांत चौधरी मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वावधान में छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अतिथियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में बेनीपुर एवं हायाघाट विधानसभा क्षेत्रों के तीन-तीन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति डॉ. लक्ष्मी निवास पांडे ने कहा कि स्व. उमा बाबू मिथिला की ऐसी विभूति थे, जिन्होंने आनंदपुर के एक छोटे गांव से वाराणसी के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय तक शिक्षा का अलख जागाया। बीएमए कॉलेज, बहेड़ी के प्रधानाचार्य डॉ. एलपी जायसवाल ने छात्रों को सम्मानित करने पर खुशी जताते हुए कहा कि सच्चे शिक्षाविद का सही सम्मान इसी तरह होना चाहिए। इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति समर्पण की भावना जागृत होती है। संस्कृत विवि के पूर्व प्राध्यापक डॉ. श्रीपति त्रिपाठी ने कहा कि कर्म ही उनका धर्म था और सदाचार एवं स्वच्छता ही उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य रहा, जो आज कम राजनीतिज्ञों में देखने को मिलता है। विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि आज यदि मिथिला मैथिली के लिए सच्चे सपूत की संज्ञा दी जाए तो उमा बाबू से बढ़कर कोई दूसरा नहीं है। अतिथियों का स्वागत करते हुए बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि बाबूजी के शिक्षा के प्रति समर्पण, राजनीतिक शुचिता और ईमानदारी ही मुझे आज तक संबल प्रदान करती आ रही है और यही मेरी मूल पूंजी है। कार्यक्रम को जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील भारती, राजेश चौधरी, डॉ. शशि भूषण यादव, मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एजाज अहमद सहित कई लोगों ने संबोधित किया। संचालन शिक्षिका पूजा प्रियदर्शिनी व नागेश कुमार झा व धन्यवाद ज्ञापन शंभू नाथ झा उर्फ फूलबाबू ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।