जन आरोग्य समिति के सदस्यों की कार्यशाला
बेनीपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य जन आरोग्य समिति के सदस्यों के क्षमता वर्धन करना था। इस कार्यक्रम में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, चिकित्सा अधिकारी, और अन्य ने भाग...
बेनीपुर। प्रखंड जन आरोग्य समिति के सदस्यों के क्षमता वर्धन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन बहेड़ा पीएचसी में शनिवार को हुई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ा और पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त समन्वय से बेनीपुर क्षेत्र के जन आरोग्य समिति के सदस्यों के क्षमता वर्धन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में जन आरोग्य समिति के सदस्यों मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ, महिला पर्यवेक्षिका, जीविका, एएनएम आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यशाला में जन आरोग्य समिति को प्रभावी बनाने के लिए जन आरोग्य समिति के सदस्यों की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में व्यापक चर्चा एवं जन संवाद के आयोजन एवं चिन्हित मुद्दों के निराकरण में जन आरोग्य समिति के सदस्यों की भूमिका हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सुदृढ़ीकरण के लिए अनटाइड फंड का उपयोग की समझ विकसित की गई ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।