Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBurglary in Ghanashyampur Two Homes Targeted Valuables Stolen

लगमा में एक ही रात दो घरों में चारी

घनश्यामपुर के लगमा गांव में मंगलवार रात को दो घरों में चोरी की घटना हुई। एक घर में अकेली वृद्ध महिला सोई थी, जबकि दूसरे घर में गृह स्वामी अपने परिवार के साथ बाहर थे। चोरों ने दोनों घरों से जेवर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 6 March 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
लगमा में एक ही रात दो घरों में चारी

घनश्यामपुर। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव में मंगलवार की रात दो घरों के तीन कमरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि एक घर में अकेली वृद्ध महिला सोई थीं। जहां चोरों ने उसके बेटे के कमरे को खोलकर उसके अंदर से जेवर और कीमती सामान पर हाथ साफ किया। जबकि दूसरी घटना में चोरों ने आशुतोष कुमार झा के घर को अपना निशाना बनाया। बताया जाता है कि गृह स्वामी आशुतोष झा अपने परिवार के साथ सिलीगुड़ी में रहते हैं। गांव में घर पर ताला लगा था तथा घर में कोई नहीं था। आस पास के लोगों ने फोन कर गृहस्वामी को उनके घर में चोरी की जानकारी दी। इसके बाद गृहस्वामी ने घनश्यामपुर थाना को चोरी की सूचना दी। गृहस्वामी का कहना है कि कितने लाख रुपए के गहनों का चोरी हुई है यह अभी बता पाना मुश्किल है। जब तक घर आकर देख नहीं लेते तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। दूसरी ओर घर में सोई महिला शान्ति देवी ने बताया कि उनका बेटा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। रोज की तरह रात में खाना बनाकर सो गयी। रात के बारह बजे अचानक गेट खुलने कीआवाज सुनकर जब गेट खोला तो रौशनी में कुछ नहीं दिखाई दिया। फिर खुद को अकेली समझकर घर का गेट बंद कर लिया। उन्होंने बताया कि उसके बाद चोरों ने मेरे बेटे ललित झा के घर में घुस कर रूम के अन्दर रखे गौदरेज का लॉकर तोड़कर गहना, जेबर, कपड़ा का चोरी कर घर से फरार हो गया। बताया जब सुबह में सोकर उठी तो देखा कि घर में चोरी हो गई है।

इस संबध में पूछने पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार झाने बताया कि जानकारी मिली है तथा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर अबतक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें