सिंहवाड़ा में रखवाले को बंधक बनाकर घर में की लूटपाट
सिंहवाड़ा नगर पंचायत में 28 दिसंबर की रात अपराधियों ने घर की रखवाली कर रहे रामेश्वर पासवान पर हमला किया और घर का सामान लूट लिया। चार नकाबपोश अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मौके पर...

सिंहवाड़ा। नगर पंचायत सिंहवाड़ा में गत 28 दिसंबर की रात अपराधियों ने घर की रखवाली कर रहे रखवाले पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया एवं घर का ताला तोड़कर हाईकोर्ट के वकील सहित दोनों भाइयों के घरों का सामान लूट लिया। अपराधियों के जाने के बाद रखवाला गांव के ही रामेश्वर पासवान ने बगल के घर के लोगों को इसकी सूचना दी। आसपास के लोगों ने उसके हाथ की रस्सी खोलकर बंधन मुक्त किया। इसके बाद उसे इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में ले जाया गया। जानकारी मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई। अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह घेराबंदी भी की गई, लेकिन अपराधी निकलने में सफल रहे। एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने घटना का जायजा लिया एवं अपराधियों के धर-पकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए।
इस मामले में जख्मी रखवाले के आवेदन पर सिंहवाड़ा थाने में चार नकाबपोश अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बताया गया है कि सिंहवाड़ा निवासी पटना हाईकोर्ट के वकील प्रेम कुमार ठाकुर उर्फ छोटेजी एवं महेश ठाकुर गांव में घर पर नहीं थे। घर की रखवाली के लिए उन्होंने गांव के ही रामेश्वर पासवान को तैनात कर गया था। उसने बताया कि रात में वह सो रहा था तो चार की संख्या में अपराधी मौके पर पहुंच गए। एकाएक अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह जख्मी हो गया। इसके बाद हथियार का भय दिखाकर उसे रस्सी से बांधकर कब्जे में ले लिया एवं उसके मोबाइल छीन लिए। इसके बाद अपराधियों ने घर में आलमीरा के लॉकर का ताला तोड़कर कीमती सामान गायब कर दिए। ग्रामीणों ने बताया कि गृहस्वामी के आने के बाद ही गायब हुए सामान की सही जानकारी मिल पाएगी। इधर, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। एसएफएल की टीम मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से नमूने एकत्र कर रही है। स्वान दस्ता भी मौके पर पहुंचा। घटनास्थल से खोजी कुत्ता घर के पीछे स्थित नदी तक गया और वहां से मुख्य सड़क की ओर लौट गया।
अपराधियों ने घर के रखवाले को बंधक बनाकर व पिस्टल का भय दिखाकर 62 हजार रुपए व चांदी के 40 सिक्के लूट लिये। मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपराधियों को चिन्हित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
-जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, एसएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।