Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBSNL to Install 175 New BTS for Improved 4G Network in Bihar District

बगैर नेटवर्क वाले इलाके में लगाए जाएंगे बीटीएस

लहेरियासराय जिले में बीएसएनएल द्वारा 175 नए बेस ट्रांसमिशन स्टेशन (बीटीएस) लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है। 19 स्थानों पर स्वीकृति मिल चुकी है। नए बीटीएस से क्षेत्र में फोर जी नेटवर्क की सुविधा मिलेगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 21 Feb 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
बगैर नेटवर्क वाले इलाके में लगाए जाएंगे बीटीएस

लहेरियासराय। जिले में बगैर नेटवर्क वाले इलाके में बीएसएनएल के बेस ट्रांसमिशन स्टेशन (बीटीएस) लगेंगे। इसके लिए महाप्रबंधक व्यापार क्षेत्र, दरभंगा ने जिले में 175 जगहों पर नये बीटीएस लगाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा है। इसमें 19 जगहों पर बीटीएस लगाने का प्रस्ताव स्वीकृत भी हो चुका है। शेष 156 जगहों पर जल्द ही विभाग की ओर से बीटीएस लगाने की स्वीकृति मिल जाएगी। उसके बाद जिले के लोगों को बेहतर नेटवर्क मिलने लगेगा। इस सभी बीटीएस से बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को फोर जी की सुविधा मिलेगी। इसमें कॉल की गुणवत्ता भी अच्छी होगी। साथ ही इंटरनेट भी फास्ट चलेगा। बताया जाता है कि वर्तमान में जिले में कुल 107 बीटीएस हैं। इसमें 68 बीटीएस से उपभोक्ताओं को फोर जी की सुविधा मिल रही है। जल्द ही शेष बचे 39 बीटीएस से भी फोर जी की सुविधा मिलने लगेगी। जिले में अभी भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां किसी कंपनी का होम नेटवर्क नहीं है। वहीं, कुछ जगहों पर नेटवर्क कमजोर है। ऐसे में बीएसएनएल ने वहां नये बीटीएस लगाने का निर्णय लिया है। इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा। संभावना है कि डॉट से स्वीकृति मिलने के बाद इसी साल बीटीएस लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे जिले की एक बड़ी आबादी को फायदा होगा। व्यापार क्षेत्र महाप्रबंधक, दरभंगा विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि बगैर नेटवर्क वाले एरिया में बीएसएनएल के 175 बीटीएस लगाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इसमें 19 बीटीएस लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही शेष 156 बीटीएस लगाने की भी स्वीकृति मिल जाएगी। स्वीकृति मिलते ही फोर जी से लैस बीटीएस लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 107 पुराने बीटीएस में 68 बीटीएस से फोर जी की सुविधा पहले ही शुरू हो चुकी है। जिन लोगों के पास थ्री जी सिम है वे लोग बीएसएनएल के नजदीकी ऑफिस या ऑथराइज्ड रिटेलर के पास जाकर अपने सिम को फोर जी में नि:शुल्क बदलवा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें