Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाBridge in Kaligaon Lies Useless for Three Years Local Traffic Disrupted

कलिगांव में बना पुल तीन वर्षों से पड़ा हुआ है बेकार

सिंहवाड़ा में कलिगांव के अधवारा समूह की खिरोई नदी पर बना पुल तीन साल से बेकार है। पुल के दोनों ओर सड़क क्षतिग्रस्त होने से यातायात प्रभावित हुआ है। ग्रामीणों को मब्बी पहुंचने के लिए दोगुनी दूरी तय करनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 27 Nov 2024 07:52 PM
share Share

सिंहवाड़ा। भरवाड़ा-कलिगांव-बरिऔल-मब्बी पथ पर कलिगांव में अधवारा समूह की खिरोई नदी पर बना पुल तीन वर्षों से बेकार पड़ा हुआ है। पुल के दोनों ओर सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण इस पथ पर यातायात सामान्य नहीं हो सका है। इससे इस इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। कलिगांव के बिरौल में इसी पथ पर ह्यूम पाइप से बने लचका पुल पर बाढ़ का पानी आते ही लगभग तीन महीनों तक इस सड़क पर यातायात पूर्ण रूप से ठप हो जाता है। मुखिया महेश झा, अनिल दास, सिकंदर दास, अजीत झा, बिपिन झा, मनोज कुमार झा, दीपक झा आदि ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण से लगभग 10 वर्ष पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जैसे-तैसे इस सड़क का निर्माण कर दिया गया, लेकिन नदी में पुल का निर्माण नहीं होने के कारण यह सड़क बेकार रहा। सड़क की गुणवत्ता का आलम यह रहा कि निर्माण के अगले वर्ष ही बिना आवाजाही के ही यह सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क को जगह-जगह क्षतिग्रस्त होता देख ग्रामीणों ने नदी पर पुल निर्माण की मांग तेज कर दी। आंदोलन तेज होता देख तीन वर्ष पूर्व पुल का निर्माण पूरा कर दिया गया। जैसे-तैसे संपर्क पथ भी बना दिए गए। पुल जब चलने लायक हो गया तो जगह-जगह सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क चलने लायक नहीं रहा। इस कारण भरवाड़ा, कलिगांव एवं आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को मब्बी तक पहुंचाने के लिए दोगुनी दूरी तय करनी पड़ रही है। पूर्व सरपंच मनोज कुमार झा ने बताया कि पुल निर्माण होने के साथ-साथ अगर सड़क निर्माण का कार्य हो जाता तो मब्बी तक लगभग 12 किलोमीटर का सफर तय कर 20 मिनट में पहुंचा जा सकता था। लेकिन जगह-जगह सड़क क्षतिग्रस्त रहने के कारण लोगों को 30 किलोमीटर का चक्कर लगाकर भरवाड़ा, सिंहवाड़ा होते हुए मब्बी दरभंगा पहुंचना होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें