Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाBomb Threat Disrupts SpiceJet Flight at Darbhanga Airport

विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से एयरपोर्ट पर अफरातफरी

दरभंगा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को स्पाइसजेट की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। सुरक्षा बलों ने विमान और एयरपोर्ट की जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस घटना के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 26 Oct 2024 01:02 AM
share Share

दरभंगा। नयी दिल्ली से शुक्रवार को 12.45 बजे दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से एयरपोर्ट पर अफरातफरी मची रही। यात्रियों को माजरा समझ में नहीं आ रहा था। सुरक्षा कर्मियों से बात करने पर मामले की जानकारी मिली। हालांकि विमान या एयरपोर्ट से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली। उधर, फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने पर सदर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात बीएमपी 13 के जवानों ने सदर थाने की पुलिस के सहयोग से विमान समेत एयरपोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं होने पर सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों में भी दहशत देखी गयी। सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साहु ने बताया कि इस मामले में स्पाइसजेट के स्थानीय प्रबंधक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। छानबीन की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले भी इसी महीने में दो बार स्पाइसजेट के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। इसे लेकर दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। बताया जाता है कि शुक्रवार को देशभर में स्पाइसजेट के कुल छह विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। लगातार धमकियां मिलने से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गयी हैं। दरभंगा एयरपोर्ट पर पूर्व में ही सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गयी है। उन्हें चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है।

कोलकाता से आने वाली फ्लाइट रही रद्द

कोलकाता से शुक्रवार को 12.15 बजे दरभंगा आने वाली इंडिगो की 6ई 7234 नंबर की फ्लाइट रद्द कर दी गयी। विमानन कंपनी के सूत्रों ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘दाना के कारण इस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। हालांकि इसकी सूचना यात्रियों को दे दी गयी थी। इधर, नयी दिल्ली की पहली फ्लाइट भी 01.30 की जगह 03.32 बजे दरभंगा से रवाना हुई। हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट भी आधे घंटे की देरी से दरभंगा से रवाना हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें