सामाजिक जागरूकता में युवाओं की अहम भूमिका : डॉ. तिवारी
दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए छात्रों को प्रेरित किया। रेडक्रॉस की गतिविधियों और पौधरोपण...
दरभंगा। रक्तदान सिर्फ एक दान नहीं, यह जीवनदान है। समाज को स्वस्थ एवं जागरूक बनाने में युवाओं की भूमिका अहम है। रेडक्रॉस डे के अवसर पर दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) में गुरुवार को आयोजित रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने ये बातें कही। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल तथा डीसीई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में डॉ. तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को रेडक्रॉस दिवस की बधाई देते हुए रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि डीसीई हमेशा से ही तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने में अग्रणी रहा है।
कॉलेज स्तर पर पूर्व में भी महिला सशक्तीकरण, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, नवाचार व स्वास्थ्य से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। डॉ. तिवारी ने रक्तदान कर छात्रों को सामाजिक दायित्व के प्रति प्रेरित भी किया। वक्ता के रूप में तरुण मिश्र ने रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी दुनंत के बारे में बात करते हुए रेडक्रॉस की गतिविधियों की जानकारी छात्रों को दी। कहा कि रेडक्रॉस ही ऐसी संस्था है जो हमेशा आपदा में खड़ी रहती है। रेडक्रॉस के जिला वाइस चेयरमैन डॉ. बीबी शाही ने भी रेडक्रॉस के महत्व को छात्रों के बीच साझा किया। छात्रों से रक्तदान की अपील करते हुए बताया कि एक रक्त यूनिट दान कर तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसलिए सभी रक्तदान करें। कार्यक्रम संयोजक राजकुमार पासवान ने छात्रों को पौधरोपण के महत्व को बताया और पर्यावरण संरक्षण पर जानकारी की। जितेंद्र मिश्रा ने प्लास्टिक के दुष्परिणामों पर चर्चा की। रेडक्रॉस के राज्य प्रतिनिधि डॉ. राम बाबू खेतान ने छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों व कर्मियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन व अन्य सामान्य जांच करते हुए आवश्यक परामर्श दिए। संचालन व स्वागत रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार किया। कार्यक्रम कार्यकारिणी सदस्य आशीष सर्राफ, प्रकाश रंजन सिंह, उज्ज्वल कुमार, डॉ. लता खेतान, प्रभात कुमार, डॉ. अमरेंद्र नारायण सिंह, रवि शंकर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।