Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBJP Success in Delhi Elections Sparks Optimism in Darbhanga MP Gopal Ji Thakur Meets Amit Shah

गृह मंत्री ने जल्द दरभंगा आने का दिया आश्वासन

दरभंगा के सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की और दिल्ली चुनाव में भाजपा की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने शाह से दरभंगा आने का आग्रह किया। केंद्रीय बजट में मिथिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 11 Feb 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
गृह मंत्री ने जल्द दरभंगा आने का दिया आश्वासन

दरभंगा। दिल्ली चुनाव में भाजपा की सफलता तथा बजट में मिथिला एवं बिहार को मिली प्राथमिकता को लेकर सोमवार को दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने सोमवार को संसद के सेंट्रल हॉल में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट कर बधाई दी। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री श्री शाह से दरभंगा आने का आग्रह किया। इस पर गृह मंत्री ने सांसद को सकारात्मक उत्तर दिया। सांसद डॉ. ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम को भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक बताया। उन्होंन कहा कि केंद्रीय बजट में मिथिला के लिए मखाना बोर्ड की घोषणा तथा पश्चिमी कोसी तटबंध परियोजना के माध्यम से केंद्र सरकार ने यहां के लोगों के लिए रोजगार सृजन का जो रोडमैप तैयार किया वह दूरगामी परिणाम देगा। सांसद डॉ. ठाकुर ने फूड टेक्नोलॉजी संस्थान शुरू किए जाने की घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि यहां मखाना, मकई, पानी में उगने वाला सिंघाड़ा व मछली उत्पादन आदि साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के लिए रोजगार श्रृजन का मजबूत माध्यम बनेगा। सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि गृह मंत्री श्री शाह के समक्ष उन्होंने एम्स, एयरपोर्ट, मेट्रो, आईटी पार्क तारामंडल जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें