डीएमसीएच के गायनी विभाग से उड़ाई बाइक
दरभंगा के डीएमसीएच परिसर में बाइक चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को एक युवक, जो अपने पिता का इलाज कराने आया था, उसकी बाइक चोरी हो गई। चोर बाइक लेकर भागा, और युवक ने उसे पकड़ने की...
दरभंगा। डीएमसीएच परिसर से बाइक चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गायनी विभाग के पोर्टिको के पास से सोमवार को उचक्के ने पिता का इलाज कराने आए युवक की बाइक उड़ा ली। बाइक पर सवार होकर फरार हो रहे उचक्के पर नजर पड़ने पर युवक उसके पीछे दौड़ा। बाइक सवार उचक्के के पीछे बेतहाशा दौड़ रहे युवक को देख लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। काफी दूर तक पीछा करने के बावजूद उचक्का उसके हाथ नहीं लग सका। पीड़ित युवक नेहरा के चक्का गांव निवासी राजीव यादव ने बेंता थाने को मामले की सूचना दी। पुलिस ने गायनी विभाग पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास किया। हालांकि जिस जगह से बाइक उड़ाई गई थी, वहां का कैमरा खराब पाया गया। युवक ने बताया कि अपने पिता के इलाज के सिलसिले में वो डीएमसीएच आया था। बाइक लगाकर वह बगल के कैंटीन के बाहर खड़े होकर चाय पी रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक पर सवार होकर उचक्का सामने से गुजर गया। बता दें कि तीन दिनों पहले भी गायनी विभाग के पोर्टिको के पास से उचक्कों ने परिजन की बाइक उड़ा ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।