Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBike rider dies in road accident

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

दरभंगा-सकरी एनएच 57 पर सदर थाना क्षेत्र के लोआम मोड़ पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान रैयाम थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 12 Oct 2019 05:51 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा-सकरी एनएच 57 पर सदर थाना क्षेत्र के लोआम मोड़ पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान रैयाम थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी लक्ष्मी नारायण यादव के पुत्र सत्यम कुमार यादव (21) के रूप में हुई है। घायल युवक मधुबनी जिले के पंडौल थाना अंतर्गत कमलपुर गांव के दिलीप यादव का पुत्र रोशन कुमार यादव (18) है। घायल का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दोनों युवक रिश्तेदार हैं।

बताया जाता है कि बाइक और पिकअप वैन एक ही लेन में सकरी से दरभंगा की ओर आ रही थी। लोआम मोड़ पर दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इससे बाइक सवार सड़क पर काफी दूर जा गिरे। दुर्घटना में सत्यम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रोशन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। बीच सड़क पर दुर्घटना होने के कारण वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके कारण कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गयी। गुस्साए लोगों ने पिकअप को एनएच के नीचे गड्ढे में पलट दिया। सूचना मिलने पर भालपट्टी ओपी व सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एवं घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

उधर, सत्यम कुमार उर्फ गोलू की मौत की खबर उसके गांव में आग की तरह फैल गई। उसके गांव नयागांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों पर लगा मानो पहाड़ टूटकर गिर पड़ा हो। माता बबीता के दिल दहलाने वाले चीत्कार से गांव के पहुंचे महिला-पुरुष भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे । माता बबीता कहां गेले रे हमर इकलौता दुलरुआ बेटा कह-कहकर बेहोश हो जा रही थी।

घटना की खबर सुनकर पहुंचीं महिलाएं उन्हें संभाल रही थीं। पिता लक्ष्मी नारायण यादव, बहन सलोनी तथा दादा और दादी का भी रो-रोकर बुरा हाल बना था। गांव के ही पहुंचे नाना व पूर्व मुखिया लखी चंद यादव व नानी भी फफक-फफक कर रो रहे थे। सत्यम का ननिहाल गांव में ही था। वह पिता का इकलौता बेटा था। एक उससे बड़ी बहन सलोनी है। सत्यम दरभंगा केएस कॉलेज के बीए पार्ट वन का छात्र था। वह पंडौल अपने रिश्तेदारी में गया था और वहां से दरभंगा जा रहा था। इसी क्रम में घटना घटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें